शादी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार

308

शादी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार

 

भोपाल: शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में शादीशुदा होने की बात छिपाते हुए युवक ने युवती को शादी करने का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। तीन महीने तक वह उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। युवती ने जब उससे दूरी बनाने की कोशिश की तो युवक ने छोटे भाइयों को जाने से मारने की धमकी दे दी। परेशान होकर युवती ने पूरी बात बताई तथा थाने में जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय युवती छोला मंदिर इलाके में रहती है। वह पुराने कपड़ों की फेरी लगाने का काम करती है। करीब एक एक साल पहले उसकी मुलाकात गणेश कुचबंदिया नाम के युवक से हुई थी। गणेश ने किसी तरह से युवती का मोबाइल नंबर ले लिया तथा युवती को कॉल कर उससे बात करने लगा। बातचीत के दौरान उसने युवती को शादी करने का झांसा देते अपने प्रेम का इजहार किया। इसके बाद वह उसने युवती का शारीकिर शोषण करना शुरू कर दिया। करीब तीन महीने तक वह उसके साथ ज्यादती करता रहा। पिछले दिनों युवती को पता चला कि गणेश पहले से ही शादीशुदा है। यह बात पता चलते ही युवती ने गणेश से दूरी बनाना शुरू कर दी। इसके बावजूद युवक का उसका पीछा करता रहा। युवती ने जब बात करना बंद कर दिया तो युवक ने युवती को उसके छोटे भाइयों को मारने की धमकी देना शुरू कर दी। इसके बाद युवती ने पूरी बात अपने परिवार के लोगों को बताई तथा थाने में जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी इतवारा इलाके में रहता है।