व्यापारी को धमकाकर रुपए मांगने वाले गुण्डे का निकाला जुलूस, भेजा जेल

1640

व्यापारी को धमकाकर रुपए मांगने वाले गुण्डे का निकाला जुलूस, भेजा जेल

रतलाम: शहर के ज्वैलरी और किराना व्यापारी अतुल अग्रवाल को मोबाईल पर धमकाकर रुपए मांगने वाले गुण्डे अज्जू उर्फ अजय बरगुंडा का पुलिस ने शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्ग से जुलुस निकाला। अज्जू का मेडिकल कराया जहां से न्यायालय में पेश किया था जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार के व्यापारी अतुल अग्रवाल ने थाना माणकचौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 जनवरी को अज्जू बरगुंडा नाम के व्यक्ति ने मोबाइल लगाया और 1 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर चाकू मारने की धमकी दी थी।मामले में गुरुवार को थाना माणकचौक पुलिस ने अज्जू को सालाखेड़ी फंटे से गिरफ्तार किया और शुक्रवार को थाने से जुलुस निकाला।

*आदतन अपराधी हैं अज्जू*
नवम्बर माह में आरोपी से पुलिस ने बांड भरवाया था कि छ माह तक कोई भी अपराध नहीं करेगा। ऐसे में बांड की शर्त तोडने पर बांड के बाकी समय तक के लिए जेल भेजने के लिए तहसीलदार कोर्ट में मामला पेश किया गया। साथ ही आरोपी को जिलाबदर के लिए मामला भी कलेक्टर की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*
आज थाने का वाहन खराब होने के कारण उसे पैदल जिला चिकित्सालय मेडिकल के लिए लें जाना पड़ा।
*अनुराग यादव*
*थाना प्रभारी माणकचौक*