गुंडों ने युवक को चाकू से गोदकर मार डाला!

1431

गुंडों ने युवक को चाकू से गोदकर मार डाला!

Ratlam : शहर में गुंडागर्दी चरम पर हैं, हर गली-मोहल्ले में गुंडे-बदमाश आवारागर्दी, दादागिरी दिखाते हुए मार-पीट करते रहते हैं और बेगुनाह लोगों पर हथियारों से हमला करते हैं और मार डालने से भी नहीं झिझकते हैं। ऐसा ही मामला बीते कल बुधवार की शाम शहर के सिलावटों के वास में देखने को आया। जिसमें एक 22 वर्षीय युवक प्रवीण उर्फ पप्पू को 6 गुंडों ने मिलकर चाकू से गोदकर मार डाला।

मृतक युवक अपनी जान बचाने के लिए घटना स्थल से 300 मीटर दूर तक भागा था। सूचना मिलने पर घायल युवक के परिजन और साथी अस्पताल लेकर आए, जहां उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि मृतक युवक का इन गुंडों से 25 दिन पहले एक शादी समारोह में विवाद हुआ था। तभी से इनके बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। इसमें जमकर पथराव किया गया था, जानकारी मिलने पर शहर की माणकचौक पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों पक्षों को समझाया था। मृतक प्रवीण के पिता का निधन हो चुका है और मां घर घर जाकर सफाई करती है। मृतक प्रवीण के 2 बहनें और 1 भाई हैं।