बजट पर चर्चा की सरकार ने बनाई रणनीति

550
आगामी विधानसभा सत्र में सदन में गूंजेगी नीति आयोग की रिपोर्ट और प्रदेश की गरीबी ...

भोपाल. विधानसभा में बजट पर चर्चा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अहम बैठक बुलाई है। 14 मार्च को होने वाली इस बैठक में बजट के जानकारी रहेंगे जो बैठक में बजट को लेकर प्रजेंटेशन देंगे। इस प्रजेंटेशन को मंत्रियों और भाजपा विधायकों को दिखाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बजट पर चर्चा को लेकर विपक्ष के हर वार का सत्ता पक्ष मजबूती के साथ जवाब देने की रणनीति बना चुकी है। इस रणनीति के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर बैठक बुलाई है। बैठक में बजट के कई जानकार मौजूद रहेंगे, जो सभी मंत्रियों और विधायकों को बजट के बिंदु बताएंगे। इस बैठक में विशेष रूप से उन विधायकों को बुलाया गया है, जिन्हें बजट पर विभागवार चर्चा में हिस्सा लेना है। वहीं सभी मंत्रियों को भी इस बैठक में बुलाया गया है।