क्षतिग्रस्त स्टेट प्लेन को बेचेगी सरकार, कितनी होगी कीमत इसी माह होगा मूल्यांकन
भोपाल:राज्य सरकार के क्षतिग्रस्त प्लेन बी-200 जीटी को राज्य सरकार जल्द ही बेचने जा रही है। बेचने के लिए इसकी न्यूनतम कीमत क्या हो यह इसी माह तय कर दिया जाएगा। इसके लिए मूल्यांकन एजेंसी तय की जा रही है।
मध्यप्रदेश सरकार के हवाई बेड़े में शामिल यह स्टेट प्लेन 6 मई 2021 को ग्वालियर में दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से ही यह विमान वहीं खड़ा हुआ है। राज्य सरकार इस स्टेट प्लेन को अब बेचने वाली है। विमानन विभाग इसके लिए ऐसी निजी एजेंसियों जो दुर्घटनाग्रस्त विमान की जांच और एविएशन इंश्योरेंस की एक्सपर्ट है से इस स्टेट प्लेन की कीमत का मूल्यांकन करने के लिए प्रस्ताव बुलाए है। प्रस्ताव आने के बाद इन्हें चौदह जून को खोला जाएगा और इसमें सबसे अच्छा आॅफर देने वाली संस्था से वेल्युएशन कराया जाएगा।
वेल्युएशन होंने के बार विमानन विभाग इस क्षतिग्रस्त विमान को बेचने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी। जो कंपनी इसे खरीदने सामने आएगी उसके लिए तकनीकी और वित्तीय बिड बुलाए जाएंगे। इसके बाद इस दुघटनाग्रस्त विमान का निस्तारण किया जाएगा।