कोरोना काल के लॉक डाउन में नियमों को तोड़ने वाले आमजन पर लगे केस वापस लेगी सरकार- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

803

कोरोना काल के लॉक डाउन में नियमों को तोड़ने वाले आमजन पर लगे केस वापस लेगी सरकार- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर आमजन पर दर्ज केस सरकार वापस लेगी।

मीडिया से चर्चा में संसदीय कार्य एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्य प्रदेश में कोरोना लॉक डाउन के दौरान नियमों का पालन न कर पाने वाले सभी साधारण केस वापिस लेने का तय किया गया है। इसके लिए जल्द ही सरकार की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

वहीं गृह मंत्री ने कहा कि हुक्का लॉऊज 2023 का जो संसोधन था उसकी राज्यपाल से अनुमति मिल गई है। दमोह गंगा जमुना स्कूल मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धारा 295ए 506 बी 75,82 जे जे एक्ट ऐसी अनेक धाराओं में कार्रवाई की गई है। आगे भी इसमें बयान होने हैं जिनके नाम आयेंगे उनके नाम जोड़े जाएंगे।

अभी मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई इसमें अब कौन टीचर था जो प्रताड़ित करता था ये भी देखेंगे। जब इस तरह के मामले सामने आते हैं टेरर फंडिंग या अन्य कुछ तो राष्ट्रीय एजेंसी जांच करती है। गंगा जमुना स्कूल है उसको लेकर अभी हमसे राष्ट्रीय एजेंसी ने संपर्क नहीं किया है यदि हमसे कोई संपर्क करेगा तो तो राज्य की पुलिस पूरा सहयोग करेगी।