जो सबसे पीछे हैं ओर कमजोर हैं उनको सक्षम और मजबूत बनाने का लक्ष्य है सरकार का : राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर

सेवा पखवाड़ा का जिला अस्पताल में हुआ शुभारंभ जिले के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री के लाइव उद्बोधन को देखा और सुना गया

329

जो सबसे पीछे हैं ओर कमजोर हैं उनको सक्षम और मजबूत बनाने का लक्ष्य है सरकार का : राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर / सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ जिले में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने धार जिले के भैसोला गांव से इसका शुभारंभ किया, जिसका सीधा प्रसारण मंदसौर जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में देखा और सुना गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जिला अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ। शुभारंभ अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री राजेश दीक्षित, श्री प्रीतेश चावला सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविन्द सिंह चौहान चौहान, सिविल सर्जन डॉ बी एल रावत मेडिकल कॉलेज डीन डॉ शशि गांधी सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।

IMG 20250917 WA0149

*रक्तदान पोर्टल का भव्य शुभारंभ –*

शुभारंभ अवसर पर जिले का पहला रक्तदान पोर्टल लॉन्च किया गया, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं में एक ऐतिहासिक कदम जोड़ दिया। अब मरीजों और ज़रूरतमंदों को रक्त की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। पोर्टल के माध्यम से मात्र एक क्लिक पर रक्तदाताओं से सीधा संपर्क संभव होगा और समय पर जीवनरक्षक रक्त उपलब्ध हो सकेगा।

इसी अवसर पर विशेष रक्तदान पोस्टर का विमोचन हुआ तथा रक्तदाताओं के लिए आधुनिक क्यूआर कोड सिस्टम भी शुरू किया गया। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही रक्तदाताओं की संपूर्ण सूची खुल जाएगी, जिससे हर व्यक्ति आसानी से रक्तदाता तक पहुँच सकेगा।

आज इस अनोखी पहल के तहत सूचीबद्ध सभी रक्तदाताओं ने जिला अस्पताल में उत्साहपूर्वक रक्तदान कर ‘जीवनदान ही महादान’ के संकल्प को चरितार्थ किया। यह कदम न केवल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करेगा बल्कि मानवता की सेवा का सशक्त उदाहरण भी बनेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जनप्रतिनिधियों, युवाओं ने जिला अस्पताल में बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

IMG 20250917 WA0150

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के आने वाले 20 वर्षों का महाऐजेंडा तय किया है। यह एजेंडा उन लोगों के लिए है जो अब तक सबसे पीछे थे, जो सबसे गरीब थे—सरकार ने उन्हें समाज की मुख्यधारा में खड़ा कर बराबरी का दर्ज़ा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा है” का संकल्प प्रधानमंत्री ने पूरे देश को दिया है। आज स्वच्छ भारत अभियान केवल नारा नहीं बल्कि जन-जन का संकल्प बन चुका है। इसी का परिणाम है कि आज मध्यप्रदेश पूरे देश में स्वच्छता के मामले में नंबर 2 पर है और इंदौर पूरे देश का स्वच्छता सिरमौर बनकर उभरा है। इंदौर की हवा को उन्होंने देश में सबसे शुद्ध बताते हुए कहा कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसे अपनाकर ही हम एक स्वस्थ और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हो रहे हैं। 50 से 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है, जिसने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की सामाजिक स्थिति में ऐतिहासिक बदलाव किया है।

IMG 20250917 WA0154

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने अपने संबोधन में कहा कि “पहला सुख निरोगी काया” यह केवल कहावत नहीं बल्कि जीवन का सबसे बड़ा सत्य है। यदि शरीर स्वस्थ और निरोग है तो वही सबसे बड़ा सुख है, क्योंकि स्वास्थ्य ही जीवन की वास्तविक पूँजी है। यदि शरीर अस्वस्थ है, तो भौतिक सुख-सुविधाएँ भी निरर्थक हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा का प्रमुख उद्देश्य समाज को सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। स्वस्थ नागरिक ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करते हैं।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के माध्यम से महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य जाँच की जाएगी। जिले में बीते समय से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे, आज इस पहल को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर होना हम सभी की पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य में कोई कमी न रहे, इसके लिए प्रशासन और सरकार पूरी निष्ठा के साथ कार्यरत हैं।

*उत्साहपूर्ण गतिविधियाँ हुई – रक्तदान शपथ, फूड बॉस्केट वितरण और जागरूकता नाटक*

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को स्वैच्छिक रक्तदान की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में टीबी मरीजों को निश्चय मित्रों द्वारा फूड बॉस्केट प्रदान किए गए, जो मानवीय करुणा और सहयोग का जीवंत उदाहरण बने। स्वच्छता और साफ–सफाई के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आकर्षक आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों को न केवल जागरूक किया बल्कि प्रेरित भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर एवं मेडिकल कॉलेज डीन डॉ शशि गांधी ने अपने विचार साझा कर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश रजक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अरविन्द सारस्वत विनोद डग़वार श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना हंसराज कबाड़ी शिवराज सिंह घटावदा सुरेन्द्र सिंह खेजड़िया गोपाल पटवा अमन फरक्या डॉ भानुप्रतापसिंह सिसोदिया श्रीमती भारती पाटीदार निर्मला गुप्ता सुनीता गुजरिया गरिमा सिंह भाटी प्रहलाद डगवार अजीजुल्लाह खालिद राजाराम तंवर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सामाजिक संगठन प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।