राज्यपाल ने किया श्रीमद्भागवत गीता फॉर सिटीजनशिप एजुकेशन एंड लाइफ स्किल मैनेजमेंट “ग्रंथ का विमोचन!

144

राज्यपाल ने किया श्रीमद्भागवत गीता फॉर सिटीजनशिप एजुकेशन एंड लाइफ स्किल मैनेजमेंट “ग्रंथ का विमोचन!

डॉ. दिनेश चौबे की रिपोर्ट

महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक वैदिक विश्वविद्यालय,उज्जैन (“नैक” द्वारा “A” ग्रेड प्राप्त) के पञ्चम दीक्षांत समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार सीजी तथा सह-लेखिका प्रोफेसर हेमलता पीके प्रोफेसर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट द्वारा लिखित पुस्तक “श्रीमद्भगवतगीता फॉर सिटीजनशिप एजुकेशन एंड लाइफ स्किल मैनेजमेंट” का विमोचन प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्व विद्यालय के कुलाधिपति मंगुभाई पटेल तथा उच्च शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार एवं अन्य अतिथियों के करकमलों द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2025 04 02 at 17.51.46

पुस्तक में जीवन कौशल शिक्षा की दृष्टि से गीता के महत्वपूर्ण श्लोकों की व्यावहारिक व्याख्या की गई है। जो शिक्षकों, छात्रों और सामान्य पाठकों के लिए अत्यंत उपादेय है।

इसका उद्देश्य दैनिक जीवन में गीता के ज्ञान से प्रेरणा लेकर भारतीय परंपराओं की प्रासंगिकता को प्रकाशित करना तथा आंतरिक शांति से युक्त जीवन की ओर आकृष्ट करना है। पुस्तक का प्रकाशन न्यू भारतीय पुस्तक, दरिया गंज, नई दिल्ली से किया गया है।

WhatsApp Image 2025 04 02 at 17.51.46 1

ग्रंथ विमोचन पर आचार्य बालकृष्ण, कुलपति, पतंजलि विश्व विद्यालय हरिद्वार, डॉ. संध्या पूरेचा, अध्यक्ष केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नईदिल्ली, बालयोगी संत उमेशनाथ राज्यसभा सांसद, अनिल फिरोजिया, सांसद उज्जैन, अनिल जैन विधायक उत्तर उज्जैन, प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु विक्रम विश्व विद्यालय, डॉ.गोविंद गंधें, निदेशक कालिदास संस्कृत अकादमी, कुलसचिव प्रोफेसर दिलीप सोनी, कार्य परिषद, विद्या परिषद सदस्य, प्राचार्य, संकाय प्रमुख, विभाग प्रमुख एवं आचार्यों ने लेखकद्वय को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए प्रशंसा व्यक्त की!