भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में भोपाल में कुल 246 नए मामले सामने आए हैं। जिले में एक्टिव प्रकरणों की संख्या भी बढ़कर 632 हो गई है। जिनमें से 607 होम आइसोलेशन में हैं और 24 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। भोपाल का अगर आंकड़ा देखें तो दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। कल 169 मामले आए थे जो आज बढ़कर 246 हो गए हैं।
इसी प्रकार ग्वालियर और जबलपुर में भी मामलों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। जहां ग्वालियर में कल 86 मामले आए थे आज यह संख्या बढ़कर 142 हो गई है। इसी प्रकार जबलपुर में भी 92 प्रकरण आज दर्ज किए गए हैं जबकि कल इनकी संख्या 70 थी।
प्रदेश के अन्य जिलों से भी कोरोना के मामले बढ़ने की खबरें आ रही हैं।
कुल मिलाकर मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सरकार इसकी रोकथाम के सभी संभव प्रयास कर रही है। इसी को देखते हुए आज राज्य सरकार ने एस्मा एक्ट लागू किया है।
इंदौर के आंकड़े अभी प्राप्त नहीं हुए हैं