लवर्स पर रुपए खर्च करने के शौक ने बना दिया मोटरसायकल चोर,पंहुचा सलाखों के पीछे

1021

लवर्स पर रुपए खर्च करने के शौक ने बना दिया मोटरसायकल चोर,पंहुचा सलाखों के पीछे

Ratlam : शहर के पुलिस थाना स्टेशन रोड तथा आसपास के क्षेत्रों में लगातार मोटरसाइकिल कि चोरी कि घटनाएं हो रही थी। तब एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर टीम का गठन किया।टीम द्वारा शहर में अज्ञात आरोपीयों की तलाश करना प्रारम्भ किया।इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक आईएम खान को सर्चिंग के दौरान मुखबिर से सुचना मिली कि शुभम पिता लालसिंह डामोर निवासी ग्राम उमरिया थाना बाजना का एक चोरी कि मोटरसायकल जो बिना नम्बर कि हैं।और वह डी मार्ट रोड़ की तरफ से जा रहा हैं, मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ती को पुलिस फोर्स की सहायता से पकड़ा गया और पुछने पर अपना नाम शुभम पिता लालसिंह डामोर निवासी ग्राम उमरिया थाना बाजना बताया।जिसके कब्जे वाली मोटरसाइकिल के इंजिन नम्बर तथा चेचीस चेक करने पर वह मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई।पड़ताल में यह मोटरसाइकिल पुलिस थाना स्टेशन रोड के अपराध क्रमांक 663/2021धारा 379 भादवि
में अंकित पाई गई।

पुलिस ने मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी से पूछताछ कि तो आरोपी शुभम ने रेल्वे स्टेशन रतलाम प्लेट फार्म नम्बर 4 से भी करीब एक माह कि अवधी में 5 मोटरसायकिलें चोरी करना कबूला तथा बताया कि 1 मोटरसायकल जीनू हरिजन बाजना को बेची हैं।बाकी मोटरसायकिलें बाजना के जंगल मे बेचने के लिए छुपाकर रखना बताया।जिस पर ग्राम हालीवाड़ा के जंगल मे एक टापरीनुमा स्थान में से 4 मोटरसायकिलें जप्त की गई।बता दें कि पुलिस की पुछताछ में आरोपी शुभम ने प्रेमिकाओं पर रुपए खर्च करने का आदी होना बताया।और अपने शौक को पुरा करने के लिये मोटरसायकिलें चुराता था।
आरोपी शुभम ने बताया कि सुनसान स्थान पर खडी एचएफ डिल्क्स एवम होन्डा शाइन आदि मोटरसाइकिलों में अलग-अलग चाबियां लगाकर लॉक के खुलने पर मोटरसाइकिल चुराकर लें जाता हैं।

*आरोपी*
1- शुभम पिता लालसिंह डामोर उम्र 26 निवासी ग्राम उमरिया थाना बाजना
2- जीनू हरिजन निवासी बाजना फरार है।

*जप्त मोटरसाइकिलें*
01- लाल काले रंग की डिलक्स MP43DR2503
02-सुपर स्पलेण्डर MP43EF0817
03 एक काले रंग कि डिलक्स मोटरसायकल MP13EP2386 04 काले रंग की HFDELUX MP43DU2790
05 HFDELUX काले रंग की MP43DM7817

*इनकी रही सराहनीय भूमिका*
चोरी की मोटरसायकलों का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार पाटनवाला,उप निरीक्षक आशीष पाल,इशाक मोहम्मद खान,आरक्षक राजेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र दिक्षीत, मनीष यादव,हेमराज डामोर,पवन मेहता,धर्मेन्द्र मईडा, विजय शेखावत,किशन रजक का सराहनीय योगदान रहा।

*क्या कहते हैं एसपी*
SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने जनता से अपील कि हैं कि आरोपी शुभम के बताए अनुसार डीलक्स एवम शाइन मोटरसायकलों के ताले खोलना बहुत आसान हैं।अतः अपनी मोटरसायकल में शॉकअप के पास व्हीललॉक भी लगा कर रखें ताकि वह चोरी नहीं हो सकें।