अनूठी है राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान मूर्ति, शिखर पर सूर्य और साथ में विष्णु के दशावतार

1222

अनूठी है राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान मूर्ति,शिखर पर सूर्य और साथ में विष्णु के दशावतार

Ram Lalla Ki Murti: राम लला की अति सुंदर प्रतिमा की पहली तस्वीर सामने आ गई है. 22 जनवरी को श्रीराम की जिस प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा उसकी झलक सामने आई है. हालांकि श्रीराम के भक्तों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेंगा क्योंकि भगवान का चेहरा व हाथ पीले वस्त्र से ढका गया है. शरीर पर श्वेत यानी सफेद रंग के वस्त्र भी लपेटे गए हैं. मूर्ति काले रंग की शालिग्राम पत्थर से बनाई गई है जिसे कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगराज ने तैयार किया है. रामलला की प्रतिमा को इस तरह से निर्मित किया गया है कि इसमें कई और प्रतिमाएं भी दिखाई दे रही है.
राम लला के श्यामल प्रतिमा में उकेरी गई प्रतिमाएं-
भगवान विष्णु के सभी दशावतारों की प्रतिमाएं उकेरी गई हैं.
मस्तक की ओर स्वस्तिक, सूर्य, चक्र, गदा, ॐ उकेरा गया है.
प्रतिमा में विष्णु जी के वाहन गरुड़ देव को भी उकेरा गया है.
प्रतिमा में राम भक्त हनुमान जी की मूर्ति भी उकेरी गई है.
राम लला की प्रतिमा के बारे में-
प्रतिमा 4.24 फीट ऊंची है.
प्रतिमा 3 फीट चौड़ी है.
प्रतिमा का वजन लगभग 200 किलोग्राम है.
राम लला का श्यामल रूप 
भगवान राम लाला की प्रतिमा को उनके बाल रूप में निर्मित किया गया है. पांच साल के बाल रूप में राम लला दिखाई देते हैं और उनके कोमल चरणों को पत्थर से बने कमल पर देखा जा सकता है. मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम कमल पर विराजमान होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देंगे

WhatsApp Image 2024 01 22 at 12.41.15

 

 

ram lala murti first photo