
6 सौ संदिग्ध वाहन मालिकों को नोटिस जारी होने से फर्जीवाड़ा करने वालों में मचा हड़कंप
भोपाल: अन्य राज्यों से एनओसी लेकर मध्यप्रदेश के जिलों में पंजीयन कराने वाले वाहन मालिकों को परिवहन विभाग ने हिदायत दी है कि वे दूसरो राज्यों की एनओसी पर वाहन खरीदते समय दस्तावेजों की सत्यता की जांच करा लें अन्यथा उनकी भूमिका संदेह के दायरे में रखी जाकर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।परिवहन विभाग ने ऐसे संदिग्ध छह सौ वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर एनओसी और वाहन की सत्यता की जानकारी मांगी है। इससे फर्जी एनओसी लेकर वाहन मध्यप्रदेश में बेचने और उपयोग करने वालों में हड़कंप मच गया है।
कुछ राज्यों में साठगांठ कर बिना असली दस्तावेजों के आधार पर एनओसी प्राप्त कर मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में वाहन पंजीकरण के संबंध में परिवहन आयुक्त कार्यालय को जून में गोपनीय जांनकारी मिली थी। इसके बाद परिवहन आयुक्त ने ऐसे एनओसी प्राप्त वाहनों के पंजीयन में फर्जीवाड़े को रोकने निर्देश जारी किए है। कुछ राज्यों से प्राप्त एनओसी का सत्यापन होमोलोगेशन पोर्टल पर करने के बाद वहां जानकारी उपलब्ध न होंने पर वाहन का चेचिस नंबद वाहन निर्माताओं से चेक कराने हेतु निर्देशित किया गया। वहां जानकारी उपलब्ध न होंने पर ऐसे वाहनों का चेचिस नंबर वाहन निर्माताओं से चेक कराने हेतु भी निर्देश जारी किए गए है ताकि इस तरह के फर्जीवाड़े पर सख्ती से अंकुश लगाया जा सके।
मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों से एनओसी प्राप्त कर बीस हजार से अधिक वाहन मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पंजीकृत किए जाते है। केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम में परिवर्तन के बाद ऐसे वाहनों को एनओसी पर पंजीयन कराने वाले अन्य राज्यो के आरटीओ के समक्ष अब प्रस्तुत नहीं किया जाता है पर जो राज्य एनओसी प्रदाय करता है या जो राज्य वाहन का प्रथम बार पंजीयन करता है उस राज्य की जिम्मेदारी है कि वह संबधित वाहन की सभी प्रकार की जांच करे और वाहन के संबंध में एनसीआरबी रिपोर्ट प्राप्त करे एवं आवश्यकतानुरुप उनका मोबाइल नंबर उसमं दर्ज कर सत्यापित करे।
मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग ने जांच के बाद ऐसे सौ से अधिक वाहनों के दस्तावेज फर्जी मिलने के बाद पंजीयन निरस्त किए है और संदेहास्पद छह सौ से अधिक वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए है। सभी आरटीओ को कहा गया है कि कार्यवाही पूर्ण कर रिपोर्ट पुलिस को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु दी जाए। ऐसे वाहनों के परमिट भी निरस्त किए जाएंगे और आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रखने के निर्देश परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने दिए है।





