मध्य प्रदेश की विधानसभा में उठा सेना में ‘अहीर रेजिमेंट’ के गठन का मुद्दा

विधायक संजय यादव ने पेश किया अशासकीय संकल्प

375

मध्य प्रदेश की विधानसभा में उठा सेना में ‘अहीर रेजिमेंट’ के गठन का मुद्दा

भोपाल। भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर देश भर में मांग उठ रही है। विधायक संजय सिंह यादव आज अशासकीय संकल्प लेकर आए हैं। अशासकीय संकल्प के माध्यम से संजय यादव ने मांग की है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए। 1962 में चीन से रेजांगला युद्ध में शहीद अहीर योद्धाओं को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

संभवत: इस प्रस्ताव को सदन में चर्चा के बाद पास किया जा सकता है। यहां बता दें कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग जोर-शोर से उठी है।

पिछले दिनों राजधानी भोपाल में यादव समाज का बड़ा प्रदर्शन हुआ था। जिसमें देशभर से यादव समाज के लोग पहुंचे थे। विधायक संजय यादव ने अशासकीय संकल्प लाकर इस मांग को तेज कर दिया है।

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह यादव ने बताया सेना में रेजिमेंट की मांग को लेकर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा पूरे देश में कलश यात्रा निकाल रही है इस कलश मैं अहिर धाम रेजांगला जम्मू कश्मीर से लाई हुई मिट्टी जिसका अक्टूबर 2022 में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा एक कार्यक्रम किया गया जिसमें पूरे प्रदेशों के लोग आए इस कार्यक्रम में सारे प्रदेशों को कलश बांटे गए

मध्य प्रदेश को भी कलश दिया गया
मध्य प्रदेश की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश यादव जी के नेतृत्व में कार्यवाहक अध्यक्ष श्री बलवीर यादव युवा अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र यादव आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह यादव जी उपस्थित हुए
श्री प्रताप यादव ने बताया अब तक पूरे देश मार्च के महीने देश के तक 8 प्रदेशों में 200 से अधिक जिलों में 15000 गांव कलश यात्रा हो चुकी है
और आगे भी जारी रहेगी हाल ही में भोपाल में मैं भी कलश यात्रा हुई थी
जिसमें हजारों की संख्या में यादव समाज शामिल हुआ था