जर्मनी को हराने वाली जापान की टीम हारी, आठ साल बाद कोस्टा रिका ने जीता वर्ल्ड कप मैच

465

जर्मनी को हराने वाली जापान की टीम हारी, आठ साल बाद कोस्टा रिका ने जीता वर्ल्ड कप मैच

दोहा: फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-ई के मुकाबले में कोस्टा रिका ने जापान को हरा दिया है। 81वें मिनट में केशर फुलर के गोल की मदद से कोस्टा रिका ने जीत हासिल की। जापान की टीम ने पिछले मैच में चार बार की चैंपियन जर्मनी की टीम को हराया था। वहीं, कोस्टा रिका की टीम को स्पेन के खिलाफ 7-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कोस्टा रिका ने जापान को ही हराकर ग्रुप-ई का समीकरण बिगाड़ दिया है। ग्रुप-ई में स्पेन की टीम पहले और जापान की टीम दूसरे स्थान पर है। कोस्टा रिका की टीम तीसरे स्थान पर है। तीनों टीमों के तीन-तीन अंक हैं। वहीं, जर्मनी बिना किसी अंक के चौथे स्थान पर है। अब जापान का अगला मैच स्पेन से है। वहीं, कोस्टा रिका का अगला मैच जर्मनी के खिलाफ है।

81वें मिनट में केशर फुलर के गोल की मदद से कोस्टा रिका ने जीत हासिल की। जापान की टीम ने पिछले मैच में चार बार की चैंपियन जर्मनी की टीम को हराया था। वहीं, कोस्टा रिका की टीम को स्पेन के खिलाफ 7-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कोस्टा रिका ने जापान को ही हराकर ग्रुप-ई का समीकरण बिगाड़ दिया है। ग्रुप-ई में स्पेन की टीम पहले और जापान की टीम दूसरे स्थान पर है। कोस्टा रिका की टीम तीसरे स्थान पर है। तीनों टीमों के तीन-तीन अंक हैं। वहीं, जर्मनी बिना किसी अंक के चौथे स्थान पर है। अब जापान का अगला मैच स्पेन से है। वहीं, कोस्टा रिका का अगला मैच जर्मनी के खिलाफ है।

कोस्टा रिका की टीम ने इस वर्ल्ड कप में गोल के लिए कई शॉट अटेम्प्ट किए। हालांकि, उनका बस एक ही शॉट ऑन टारगेट रहा। केशर फुलर का यही शॉट गोल पोस्ट में जा घुसा और कोस्टा रिका की टीम ने जापान के खिलाफ जीत हासिल की। इससे पहले स्पेन ने कोस्टा रिका को 7-0 से हराया था। कोस्टा रिका की टीम ऐसी दूसरी टीम बन गई है जिसने वर्ल्ड कप में पहला मैच सात गोल के अंतर से गंवाने के बाद दूसरे मैच में जीत हासिल की। इससे पहले 1958 वर्ल्ड कप में पैराग्वे की टीम फ्रांस के खिलाफ 7-3 से मैच हार गई थी।