खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने सांसद विधायकों की पेंशन पर उठाये सवाल, जब माननीयों को मिल रही है पेंशन, एक पेंशन एक विधान के तहत कर्मचारियों को भी मिलना चाहिये पुरानी पेंशन
खरगोन: खरगोन में आज पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर शिक्षक और कर्मचारियों का सयुंक्त मोर्चा सड़कों पर उतर गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुरानी पेशन की बहाली की मांग को लेकर शहर में प्रभावी रैली निकाली। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले खरगोन में निकली।
इस रैली को प्रभावी माना जा रहा है। इस दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान सहित देश की सभी सरकारों से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान और पीएम नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।
इस दौरान राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब माननीयों को पेंशन दी जा रही है तो देश की सेवा करने वाले कर्मचारियों को क्यो वंचित किया जा रहा है?
सांसद विधायकों की भी पेंशन बंद हो। अगर पूर्व विधायक सांसद को पेंशन मिलेगी तो शिक्षक और कर्मचारियों को भी सरकार पुरानी पेंशन बहाली करे। देश में एक पेंशन एक विधान होना चाहिये। सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो कर्मचारियों का सयुंक्त मोर्चा आरपार की लड़ाई लड़ेगा।
कर्मचारी नेता शिक्षक संतोष जायसवाल का कहना था कि 35 से 40 साल की सेवा करने के बाद भविष्य में पेशन नहीं मिलना क्या इन्साफ है। सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल के आदेश नहीं दिये तो 2023 विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे।