The Kashmir Files : फिल्म की सफलता के बाद twitter पर छिड़ी जंग

   IAS नियाज खान और BJP नेताओं में शब्द बाण चले, विवेक अग्निहोत्री भोपाल आएंगे

1035

Bhopal : विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। देश के अलावा MP में अलग ही माहौल है। ऐसे में MP के एक IAS नियाज खान के tweets ने मामले को और गरमा दिया। एक तरफ फिल्म को लेकर BJP प्रचार करने में लगी है, उधर नियाज खान ने मुस्लिमों पर कथित अत्याचार को लेकर twitt करके फिल्म के संदर्भ को अलग ही दिशा में मोड़ दिया। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी नियाज खान से मिलने की बात कही। जबकि, भाजपा और कांग्रेस के कुछ नेता भी इस फिल्म की राजनीति कूद पड़े।

IAS नियाज खान ने पहले फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री को ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह कश्मीर के मुसलमानों की हत्या पर भी फिल्म बनाने को कहा। वे वहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने फिर ट्वीट किया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की कमाई 150 करोड़ तक पहुंच गई। यह बहुत बढ़िया है। लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया। मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करुंगा कि वे सारी कमाई ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण में स्थानांतरित कर दें। यह एक महान दान होगा।   इस पर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी जवाब दिया। कहा ‘सर नियाज खान साहब, भोपाल आ रहा हूं 25 तारीख को। कृपया एक अपॉइंटमेंट दें, ताकि हम मिल सकें और विचारों का आदान प्रदान कर सकें कि हम कैसे मदद कर सकते है। और आप अपनी किताबों की रॉयल्टी और IAS अधिकारी के रूप में अपनी शक्ति के साथ कैसे मदद कर सकते हैं।’
उधर IAS नियाज खान ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साध दिया। कहा कि ओवैसी जी इस मुद्दे पर चुप हैं। कृपया केवल चुनाव के दौरान ही नहीं, मानवीय मुद्दों पर बोलें। हिंदू भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक मजबूत देश बनाना है। अरब हमारा मॉडल नहीं है, भारत हमारा मॉडल है और यह भूमि हमारी मातृभूमि हैं।
नियाज़ खान के ट्वीट के विरोध में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मैदान में आ गए। उन्होंने कहा कि नियाज खान अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं। जिस पद पर वह हैं, उसकी अपनी आचार संहिता है। वे फिरकापरस्ती और अराजकता फैलाकर लाइमलाइट में आना चाहते हैं। यह उनके सर्विस रूल के खिलाफ है। कार्मिक विभाग को पत्र लिख रहा हूं कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

नया विवाद पनपा
‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार कर रही है। फिल्म ने करीब 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। लेकिन, फिल्म से विवादों का भी नाता जुड़ रहा है। कहा गया कि बिना किसी काटछांट के फिल्म को रिलीज सिर्फ इसलिए कर दिया गया, क्योंकि विवेक अग्निहोत्री सीबीएफसी (CBFC) के मेंबर थे। फिल्म निर्माता ने इसे ‘फेक न्यूज’ कहा है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक पुराने समाचार रिपोर्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें फिल्म को CBFC के जरिए सात कट के साथ ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने का उल्लेख किया गया है। उन्होंने लिखा ‘कृपया हमेशा की तरह फर्जी खबरें फैलाना बंद करें। थोड़ा ब्रेक लें। कम से कम मृतकों का सम्मान करने के लिए!’

नियाज खान का समर्थन भी
IAS नियाज़ खान के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा ‘हमें नफरत फैलाने वाले लोगों को मोहब्बत के रास्ते पर लाने के लिए निडर होकर प्रयास करना चाहिए।’ TMC प्रवक्ता साकेत गोखले ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा ‘कश्मीरी पंडितों के दर्द का इस्तेमाल बेशर्मी से नफरत फैलाने, ध्रुवीकरण करने और करोड़ों बनाने के लिए किया गया है, केवल बीजेपी के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए!’