The Kashmir Files Controversy: गृह मंत्री ने कमलनाथ सहित कांग्रेस विधायकों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया

1401
Kashmir Files Controversy:

The Kashmir Files Controversy: गृह मंत्री ने कमलनाथ सहित कांग्रेस विधायकों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया

भोपाल: प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस के सभी विधायकों को आज शाम द कश्मीरी फाइल्स फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।

download 4 2

बता दें कि आज शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और बीजेपी विधायक एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा हॉल के अशोका लेक व्यू में रात 8:00 बजे इस फिल्म का शो देखेंगे।

आज सुबह मीडिया से चर्चा करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से अपील की कि वे भी अपने सभी विधायकों के साथ इस फिल्म को जरूर देखें और सच्चाई जाने, तथ्य पहचाने और वास्तविकता को जाने।

 

इसी बीच नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि वह स्वयं भोपाल के बाद जम्मू में जाकर कश्मीरियों के साथ इस फिल्म को देखेंगे।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों देश भर में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दर्शाती फिल्म द कश्मीरी फाइल्स छाई हुई है।

सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक फिल्म और कश्मीरी पंडितों की चर्चा है। मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश पुलिस कर्मियों को भी कश्मीरी फाइल्स फिल्म देखने के लिए अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में डीजीपी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।