हीरों की धरती ने उगला 1 करोड़ का 26.11 कैरेट का जैम क्वालिटी का बेशकीमती हीरा

24 फरवरी को हीरा नीलामी में रखा जाएगा यह हीरा

1714

पन्ना- बेशकीमती रत्न हीरा उगलने के नाम से विश्वविख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना की धरती ने एक बार फिर बेशकीमती हीरा उगला है। एक मध्यमवर्गीय कारोबारी को 26.11 कैरेट का बेशकीमती जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है। जिसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। अगली 24 फरवरी को आयोजित हीरा नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा। देखे कैसे बदली एक मध्यम वर्गीय कारोबारी और उसके साथियों की किस्मत इस रिपोर्ट में,,,,

पन्ना नगर में किशोरगंज मोहल्ला के निवासी सुशील शुक्ला को 26.11 कैरेट का बहुमूल्य रत्न हीरा मिला है।जानकारी के अनुसार सुशील शुक्ला करीब 20 वर्ष से हीरे की तलाश पन्ना की धरती में कर रहे थे और निरंतर उथली हीरा खदानों में मेहनत कर रहे थे।लेकिन उन्हें आज तक हीरा नही मिला।उन्होंने 27 फरवरी को फिर से हीरा कार्यालय से कृष्ण कल्याणपुर की उथली हीरा खदान का पट्टा जारी करवाया।और तुरंत उन्होंने खुद एवं अपने पांच साथियों के साथ मिलकर खदान में काम शुरू किया। उन्हें सोमवार 21 फरवरी को 26.11 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिल गया।जिसे देख सभी की आँखे खुशी के मारे झलक आईं। तुरंत उन्होंने हीरा कार्यालय पहुँचकर हीरा जमा कर दिया। फिर आप आकर व्यापारी ने कहा इस हीरे का उपयोग अपने परिवार के खर्च तथा सुख सुविधाओं में करेंगे

बाइट सुशील शुक्ला हीरा पाने वाला

वहीं हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि पन्ना जिले में मिलने वाले बड़े हीरों में से यह चौथा बड़ा हीरा है।इसके पहले 1961 में सबसे बड़ा 44.33 कैरेट का हीरा मिला था।उसके बाद 2018 में 42.29 एवं 2019 में 29.46 कैरेट का हीरा मिला था।उसके यह चौथा बड़ा हीरा है।जो 26.11 कैरेट का है।इस हीरे की अनुमानित कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

बाइट-रवि पटेल(हीरा अधिकारी)