नवरात्रि से पहले लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

492

नवरात्रि से पहले लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

 

दिल्ली : पितृपक्ष खत्म होने के साथ ही 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। पितृपक्ष के अंतिम दिन और शारदीय नवरात्रि से एक दिन पहले 14 अक्टूबर को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है.

ज्योतिषों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लगेगा, ऐसे में लोगों का सवाल है कि इसका क्या असर पड़ेगा? बता दें कि यह सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8:34 से शुरू होगा और देर रात को 2:25 पर खत्म हो जाएगा. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूर्य ग्रहण का सूतक काल यहां मान्य नहीं होगा. ज्योतिषों के अनुसार यह ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में होगा.