
मंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले की गाड़ी ने जिसे घायल किया उसका काटा गया पैर
भोपाल: राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले की गाड़ी से घायल हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग साहब सिंह का पैर काटना पड़ा। उनकी ग्वालियर में सर्जरी की गई। वहीं, बुजुर्ग का दूसरा पैर बचाने के लिए डॉक्टर प्रयासरत हैं। इलाज में साहब सिंह के परिवार के अब तक लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। कांग्रेस भी मंत्री अहिरवार के सामने हुई इस घटना पर उन्हें आड़े हाथों लिया है।
गौरतलब है कि राज्यमंत्री अहिरवार के काफिले में चल रहे वाहनों ने लवकुशनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर तिराहे के पास गुरुवार शाम को एक ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी थी। इसमें ई-चालक सहित 7 लोग घायल हुए थे। इसमें चंदला विधानसभा निवासी गुधौरा निवासी साहब सिंह को गंभीर चोटें आई थीं। यहां पर मंत्री रूके तक नहीं और जब घायल के भतीजे ने मंत्री से बात की तो उन्होंने यह कह दिया कि आयुष्मान योजना से इलाज करवा लो।
इधर घायल बुजुर्ग को पहले जिला अस्पताल छतरपुर ले जाया गया, जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। बुजुर्ग साहब सिंह के पोत्र शैंलेंद्र सिंह ने बताया कि दादा साहब सिंह का इलाज ग्वालियर के निजी अस्पताल में चल रहा है। सर्जरी में उनका एक पैर काट दिया गया है और दूसरे पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया है। इलाज में अब तक तीन लाख रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं।
*सत्ता के मद में मंत्री की संवेदनाएं मर चुकी है- नायक*
इधर कांग्रेस ने भी मंत्री के इस व्यवहार पर उन्हें आड़े हाथों लिया है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक है कि एक बुजुर्ग मंत्री के काफिले के वाहन से घायल होते हैं और मंत्री उनके परिजनों से कहते है कि आयुष्मान से इलाज करवा लो। ये सत्ता के मद में मस्त हैं, इनकी संवेदना मर चुकी हैं। बुजुर्ग का पैर काट दिया गया। बहुत दुखद घटना है। इसके बाद भी इन्हें शर्म, लज्जा नहीं आती है। इन्हें जनता की चिंता नहीं हैं, ये निरंकुश हो चुके हैं।





