खरगोन में रामनवमी पर हुए दंगे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित था, NSA कर ग्वालियर जेल भेजा
खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
Khargone: खरगोन में आज कोतवाली पुलिस ने रामनवमी पर 10 अप्रैल 2022 को हुए दंगे के मुख्य आरोपी समीरउल्ला पिता नसरुल्ला उर्फ भाई साहब को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर इन्दौर आईजी राकेश गुप्ता ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। खरगोन दंगे के दौरान आरोपी समीर आगजनी, बलवा और पथराव सहित डकैती की घटना का मुख्य आरोपी था।
एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को बड़ा खुलासा किया है। आरोपी समीर शातिर बदमाश था, सोशल मीडिया पर मीम ग्रुप के नाम से एक्टिव था। लंबे समय से कोतवाली पुलिस समीर की तलाश कर रही थी। आरोपी इन्दौर भागने की तैयारी में था इस दौरान कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने NSA की कार्यवाही भी कर दी। जिला दण्डाधिकारी शिवराजसिंह वर्मा ने आरोपी समीर को ग्वालियर जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। 1 सितम्बर को शहर में 55 वें शिवडोले के आयोजन के पहले इस कार्यवाही को बड़ा माना जा रहा है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि खरगोन दंगे के दौरान हुई हिंसा, आगजनी और पथराव की घटना का समीर मुख्य आरोपी था। मीम ग्रुप चलाता था। आई जी इन्दौर ने 30 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी का एनएसए कर ग्वालियर जेल भेजा गया है।