महापौर ने रोटरी क्लब प्राइम को गांधी नगर का उद्यान गोद दिया

1326

महापौर ने रोटरी क्लब प्राइम को गांधी नगर का उद्यान गोद दिया

Ratlam : शहर के अम्बेडकर नगर क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 1 स्थित उद्यान को गोद लेने के आवेदन पर मुहर लगी,अब यह उद्यान रोटरी क्लब रतलाम प्राइम के सदस्यों द्वारा संचालित किया जाएगा।मामले में अध्यक्ष दीपक भंसाली ने बताया की निगम को एक आवेदन इस उद्यान को गोद लेने हेतु दिया गया था।जिसका अनुबंध पत्र महापौर प्रहलाद पटेल,निगम कमिश्नर व पार्षद श्रीमती भावना हितेश पेमाल द्वारा सौंपा गया।इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने आश्वासन दिलाया की बगीचे को स्वच्छता व सौंदर्यकरण को लेकर काम किया जायेगा तथा आमजनों के स्वास्थ्य की दृष्टि से शहर के सभी बगीचों में संस्था द्वारा समय-समय पर मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रितेश गादिया,सौरभ छाजेड़,नवदीप मूणत,हितेश सुराणा,कोषाध्यक्ष विनीत पीपाड़ा आदि उपस्थित थें। निगम द्वारा बगीचा सौंपने पर प्राइम क्लब के मैंबर्स में हर्ष हैं।