मंत्री ने मंच से लगाई फटकार: आखरी मौका दे रहा हूं, महिला का काम हो जाना चाहिए

2632

मंत्री ने मंच से लगाई फटकार: आखरी मौका दे रहा हूं, महिला का काम हो जाना चाहिए

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

विधवा महिला को शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल पाने वह बार-बार पंचायत के चक्कर लगाने की बात सामने आने पर नाराज हुए पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, मंच से ही पंचायत के जिम्मेदारों को लगाई फटकार, कहा- आखरी मौका दे रहा हूं महिला का काम हो जाना चाहिए

बड़वानी: जिले से सटे ग्राम भवति में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी व प्रदेश के कैबिनेट पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल पहुंचे।

मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कार्यक्रम में नशामुक्ति की शपथ ग्राम वासियों को दिलवाई। साथ ही ग्राम वासियो को शासन की योजना से अवगत करवाया गया। इस दौरान मंत्री प्रेम सिंह पटेल ग्राम भवती की बेवा महिला को शासकीय योजना ना मिल पाने एवं बार-बार उस बेेेवा महिला को पंचायत के चक्कर लगाने पर बहुत नाराज हुए। उन्होंने मंच से पंचायत के जिम्मेदार लोगों को हिदायत एवं फटकार लगाते हुए कहा कि शासन की योजना के तहत कार्य करना है। बेवा महिला का कार्य हो जाना चाहिए। वही मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने फटकार की गूंज के साथ पंचायत के जिम्मेदारों को कहा कि यह बीजेपी सरकार है और शासन की योजना को देखने के लिए हर बार दो या तीन मंत्री आते हैं लेकिन शासन की योजना अगर उन हितग्राहियों को ना मिली है उन से वंचित रहे तो अगली बार रिपोर्ट तैयार करूंगा।