खुली चुनौती देते बदमाश उतरे सड़कों पर, ऐसा कोहराम की पुलिस की गाड़ी तक नहीं छोड़ी
उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
उज्जैन: उज्जैन के पवासा थाना क्षेत्र में सोमवार रात गुंडों ने जमकर उपद्रव किया व तोड़फोड़ मचाई। मक्सी रोड पंवासा पर पुलिस थाने से कुछ ही दूर पर कुछ बदमाशों ने एक साथ होकर इस अपराध को अंजाम दिया। सड़क पर जो भी दो पहिया, चौपहिया वाहन इन गुंडों के सामने आए उन्हीं में तोड़ फोड़ की जाती रही।ऐसे करीब डेढ़ दर्जन वाहन इनकी इस खुराफ़ात का शिकार हुए।
*ऐसा कोहराम की पुलिस की गाड़ी तक नहीं छोड़ी…*
चाकू, तलवार, पाइप से लैस बदमाशों ने सड़क पर आ जा रहे और खड़े वाहनों को तो निशाना बनाया ही, साथ ही पुलिस की गाड़ी को भी नहीं छोड़ा। इन गुंडों की इस तरह की वारदात की ख़बर लगते ही पुलिस की 100 डायल गाड़ी इनकी घेराबंदी करने पहुँची तो ख़ाकी के खौफ़ से बेख़ौफ गुंडों ने उस गाड़ी के मजबूत पहियों के टायर तक मे चाकू घुसा कर उसे भी नहीं छोड़ा।
*जयगुरुदेव आश्रम के श्रद्धालु भी हुए शिकार*
क़रीब पौने घण्टे तक चले इस आतंक के खेल में कार,जीप,ई रिक्शा और मैजिक जैसे वाहनों के साथ दो पहिया वाहनों को बदमाश निशाना बनाते रहे।
साथ ही पिंगलेश्वर स्थित जय गुरुदेव आश्रम पर हो रहे आयोजन में शामिल होने आए श्रद्धालु भी शिकार हुए।
इसके अलावा शराब की दुकान जो आवासीय बस्ती में है, को भी निशाना बनाया। मक्सी रोड पर स्थित शराब दुकान के ठेकेदार की गाड़ी में भी तोड़ फोड़ की गई। जैसे तैसे दुकान के कर्मचारियों ने अंदर से दुकान लगा कर अपनी जान बचाई। फिर गुंडे बन्द दुकान के शटर पर अपना आतंक बरपाते रहे।शराब दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि उनकी जीप में कलेक्शन का पौने दो लाख रुपया नक़द रखा था जो बदमाश ले गए।
100 डायल के चालक लोकेंद्र सिंह का कहना है कि करीब पौने आठ बजे वायरलैस सेट पर इस वारदात की सूचना मिलने पर मैं और सैनिक रहीम मौके पर पहुँचे। हमारे आगे आगे पंवासा थाने के आरक्षक भानु प्रताप और वीरेंद्र सिंह भी थे। हमें देखते ही पहले तो बदमाश बजरंग नगर की गली में भाग निकले जिनका हमने पैदल दौड़ कर पीछा किया । इसी बीच बाद में अचानक आ कर एफआरवी गाड़ी के पहियों में चाकू मार दिए जिससे हम उनका पीछा ना कर पाएं। इसी दौरान भूरा नामक गुंडे ने मुझ पर चाकू से वार किया लेकिन बाद में हमने घेरा बंदी कर उसे पकड़ लिया। ऐसे ही कई वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियों का नुकसान झेला है।
कायथा निवासी मंजू अपने पति के साथ उज्जैन से कायथा जा रही थीं। इसी दौरान उनकी गाड़ी पर पत्थर बरसने लगे और पलक झपकते ही बदमाश हमारी गाड़ी पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया। मेरे पति ने गाड़ी नहीं रोकी वरना कोई बड़ी घटना हमारे साथ हो जाती। हमने डरे सहमे थाने पर पहुँचे और आपबीति पुलिस को बताई।
ऐसे ही मैजिक चालक प्रदीप जादम ने बताया कि वो रेलवे स्टेशन से सवारी ले कर पिंगलेश्वर स्थित जय गुरुदेव आश्रम के लिए रवाना हुआ और मक्सी रोड वारदात के पॉइंट पर पहुंचा ही था कि उस पर भी हमला हुआ। उसने सवारियों के साथ जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन मैजिक को नहीं बचा पाया ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य झगड़ा क्षेत्र में शराब बेचने को लेकर है।