दिनदहाड़े सड़क पर दौड़ाकर चाकू से युवक की हत्या CCTV में कैद

आरोपी ने बड़े भाई से बदला लेने छोटे भाई को मार डाला

903
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

छतरपुर: मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुरा रोड पर अमर गार्डन के समीप दिनदहाड़े करीब साढ़े 4 बजे एक युवक की जघन्य हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सूर्यप्रताप उर्फ मोना परमार था जिसे मोहल्ले में रहने वाले मयंक कुशवाहा ने सड़क पर दौड़ाकर चाकू से सीने में वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसे कोतवाली टीआई अनूप यादव ने दो घंटे के भीतर पन्ना रोड से गिरफ्तार कर लिया।

दिनदहाड़े सड़क पर दौड़ाकर चाकू से युवक की हत्या CCTV में कैद

कत्ल की यह वारदात सड़क पर लगे एक सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुई जिसमें आरोपी मृतक को मारने के लिए पीछे दौड़ता नजर आ रहा है। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात के कारण शहर में दहशत फैल गयी। छतरपुर में जब यह वारदात घटित हुई उसके ठीक एक घंटे पहले प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल सर्किट हाउस पहुंचे थे। सारा पुलिस महकमा उनकी तैयारियों में लगा हुआ था तभी कत्ल की सूचना आ गई। हत्या की खबर मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसपी सचिन शर्मा सहित टीआई अनूप यादव ने घटना स्थल का जायजा लेकर तुरंत सीसीटीव्ही वीडियो एवं आरोपी मयंक कुशवाहा की पड़ताल शुरू कर दी। साईबर से मिली सूचनाओं के आधार पर उसे दो घंटे के भीतर ही पन्ना रोड फोरलेन के नजदीक गिरफ्तार कर लिया गया।

●बड़े भाई से जुड़ी है विवाद की जड़..

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हुई कत्ल की इस वारदात के पीछे कुछ दिनों पहले हुआ एक विवाद जिम्मेदार है। मृतक सूर्यप्रताप उर्फ मोना परमार नारायणपुरा क्षेत्र के कुख्यात गुण्डे शैलेन्द्र सिंह उर्फ सिक्सर दादा का छोटा भाई है। कुछ दिनों पहले सिक्सर दादा और उसके एक दोस्त मिंटू खान के द्वारा मोहल्ले में रहने वाले मयंक कुशवाहा के साथ मारपीट की गई थी।

मयंक कुशवाहा छतरपुर के कुख्यात बदमाश तारिक खान का साला है उसने तब कोतवाली पहुंचकर मिंटू खान के विरूद्ध रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसी विवाद को मयंक इंतकाम लेने के लिए घूम रहा था। मंगलवार को उसे सड़क पर सिक्सर दादा का छोटा भाई मोना परमार नजर आ गया उसने अपनी बाईक से मोना परमार का रास्ता रोका और सीधा उसकी ओर झपट पड़ा। मोना कुछ समझ पाता इसके पहले ही उसने दौड़कर सीने में एक फिट लंबी चाकू धसा दी। खून से लथपथ मोना को परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। टीआई अनूप यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।