भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी में आए नाम आज पहुंचेंगे प्रदेश कार्यालय, कल से एक-एक जिले को लेकर होगी चर्चा

261
Bjp Membership Campaign

भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी में आए नाम आज पहुंचेंगे प्रदेश कार्यालय, कल से एक-एक जिले को लेकर होगी चर्चा

भोपाल. भाजपा संगठन चुनाव में जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर गुरुवार से हर जिले को लेकर संगठन चुनाव के प्रभारी और पर्यवेक्षक वन टू वन चर्चा कर, एक नाम को छांटने का प्रयास करेंगे। पहली बार इस तरह से जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर पार्टी इस फार्मूले पर काम कर रही है। भोपाल में होने वाले चर्चा के बाद हर जिले से कुछ नाम दिल्ली भेजे जा सकते हैं। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसी सप्ताह भोपाल से जिला अध्यक्षों के नाम एक ऐलान कर दिया जाएगा।

पिछले 15 दिनों से चल रही जिला अध्यक्ष चुनने की कवायद अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस क्रम में बुधवार को सभी जिलों से पैनल भोपाल आ जाएंगे। इसमें तीन से पांच नामों का पैनल भोपाल आएंगा। इसके बाद दो जनवरी को पर्यवेक्षक सरोज पांडे सभी जिला चुनाव अधिकारियों और जिला पर्यवेक्षकों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगी।

इस चर्चा में प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर के साथ ही सह चुनाव अधिकारी रजनीश अग्रवाल, जीतू जिराती, अर्चना चिटनीस और प्रभुलाल जाटव के अलावा संगठन के चुनिंदा पदाधिकारी भी शामिल रह सकते हैं। जिसमें वे जिले में किस तरह से पैनल में नाम लिए गए। उस पर चर्चा होगी। इसके साथ ही वहां पर किसी नेता के दबाव में यदि नाम जोड़ा गया होगा, वह भी पता करने का प्रयास किया जाएगा।

चर्चा में यह प्रयास हो सकता है कि सिंगल नाम तय कर लिया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो दो या तीन नाम तय किए जा सकते हैं। इसके बाद ये नाम दिल्ली भेजे जाएंगे। वहां से सहमति मिलते ही प्रदेश संगठन जिला अध्यक्षों की घोषणा कर देगा।