लंगोटधारी मतदाता बना चर्चा का केन्द्र

618

Lucknow: बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखीमपुर खीरी जिले में मतदान के दौरान अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला।लखीमपुर खीरी में बूथ पर पुरुष मतदाता लंगोट पहनकर मतदान के लिए पहुंचा।उसने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी ली।उसकी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई, जिस पर यूजर्स ने कई तरह के रोचक कमेंट्स भी किए।

खीरी के गुरुनानक डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र पर गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के अनुराग मौर्य लंगोट पहनकर मतदान करने पहुंचे।उनका कहना था कि अव्यवस्था के चलते लंगोट पहनकर मतदान करने का फैसला लिया।उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जब वो मतदान करने पहुंचे तो मास्क नहीं पहनने के कारण रोका गया। जबकि पीठासीन पदाधिकारी समते दूसरे कर्मचारी बिना मास्क के मतदान केंद्र पर मौजूद थे।

अनुराग मौर्य ने आरोप लगाया कि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।यहां तक कि सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।इसके बावजूद उन्हें सेल्फी प्वाइंट तक मोबाइल ले जाने से रोक दिया गया।इस स्थिति में सेल्फी प्वाइंट का कोई औचित्य ही नहीं रहा।अनुराग मौर्य ने बताया कि इन बातों के चलते उन्होंने लंगोट पहनकर मतदान का फैसला लिया, जो उनकी नजर में पूरी तरह जायज है।

बुधवार को यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।सुबह 7 बजे से शुरू मतदान शाम 6 बजे तक चला।इस फेज में 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे।इस चरण में कुल 2.13 करोड़ मतदाता थे।
चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बांदा, रायबरेली, फतेहपुर में शांतिपूर्ण वोटिंग हुई ।