नवकार सेवा संस्थान की नवागत टीम ने एक पौधा मां के नाम रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश!

585

नवकार सेवा संस्थान की नवागत टीम ने एक पौधा मां के नाम रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश!

गोशाला में गोमाता की सेवा कर गुढ़ और हरी घास खिलाई!

Ratlam : जैन समाज की संस्था नवकार सेवा संस्थान की नवागत अध्यक्ष कल्पना जैन तथा ग्रुप की अन्य महिला पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकत्रित होकर शहर के बड़बड़ हनुमान मंदिर में मौसम के अनुकूल पौधारोपण करते हुए वहां स्थित गोशाला में गोमाता को हरी घास और गुड़ खिलाकर आगामी माह में समाजोत्थान संबंधित कार्य पर विचार-विमर्श किया।

WhatsApp Image 2024 07 24 at 15.44.02

इस अवसर पर नवकार सेवा संस्थान की 24 सदस्याओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिनमें मुख्य रूप से अध्यक्ष कल्पना जैन ने संस्थापक अध्यक्ष अलका कटारिया, उपाध्यक्ष ज्योति जैन, सचिव लता गादिया, सह-सचिव अनीता मारू, कोषाध्यक्ष सरोज कांसवा, वित्त मंत्री संगीता कोठारी, सांस्कृतिक सचिव रेखा लुणावत सहित अन्य सदस्यों ने पिकनिक मनाते हुए टिफिन पार्टी का भी आनंद लिया।

WhatsApp Image 2024 07 24 at 15.44.03 1