
रेडक्रॉस सोसायटी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने रेडक्रॉस अध्यक्ष राजेश बाथम से मुलाकात कर विचार विमर्श किया!
Ratlam : कलेक्टर तथा रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष राजेश बाथम से सोमवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के नवनिर्वाचित संचालक मंडल ने कलेक्ट्रेट में मुलाकात करते हुए बाथम को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कलेक्टर ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए सोसायटी की गतिविधियों को गति प्रदान करने की सलाह देते हुए कहा कि जनसहयोग से जनअपेक्षा के अनुरुप कार्य कर रेडक्रॉस के मानव सेवा के प्रकल्प को आगे बढ़ाएं।
नवनिर्वाचित सदस्यों ने वर्तमान में संचालित वृद्धाश्रम, एम्बुलेंस संचालन, दवाई की दुकानों सहित अन्य गतिविधियों पर भी चर्चा की। सदस्यों ने कलेक्टर से पुराने कलेक्टोरेट परिसर में संस्था के लिए कार्यालय उपलब्ध कराने की मांग भी रखी इस पर उन्होंने आश्वासन दिया। चेयरमैन प्रीतेश गादिया, डिप्टी चेयरमेन सुशील मुणत, कोषाध्यक्ष संजय लुनिया, संचालक शरद जोशी, डा. सुलोचना शर्मा, राजेश रांका, हेमंत मुणत, एडवोकेट सुनील पारिख, दिनेश बरमेचा मौजूद रहें!





