
अवैध कॉलोनियां काटने वालों पर फिर कसेगा शिकंजा,प्रशासन की सख्ती से पुलिस लेगी एक्शन
भोपाल: राजधानी में नए साल में एक बार फिर अवैध कॉलोनियों का गोरखधंधा करने वाले वालों पर प्रशासन की सख्ती होगी। हाल ही में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को सख्त लहजे में निर्देश दिए थे कि वे अवैध कॉलोनियों पर एक्शन लें और उन पर FIR दर्ज कराएं। लेकिन एक-दो तहसील क्षेत्रों में छोड़कर इस पर सख्ती नहीं की गई। ऐसे में अब इन मामले में कलेक्टर ने खुद एसपी से संपर्क कर तुरंत ग्रामीण इलाकों में अवैध कॉलोनियां काटने वालों पर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। इससे अवैध काम करने वालों के हौंसलें टूटेंगे और उन पर सख्ती होगी, तो आम जनता इनसे ठगने से बच सकेगी।
*हुजूर ने बनाई सूची, 113 कॉलोनाइजर के नाम आए सामने*
बताया जा रहा है कि कलेक्टर सिंह के निर्देश के बाद सिर्फ हुजूर तहसील इलाके में सख्ती देखने को मिल रही है। यहां पर पूरे इलाके में अवैध काम करने वाले करीब 113 कॉलोनाइजर के नाम की सूची बनाई गई है। हालांकि, किन-किन इलाके यानी थाना क्षेत्रों में लिखित शिकायत की गई है। इसकी जानकारी अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है। वहीं, कोलार और बैरसिया तहसील क्षेत्र सहित एमपी नगर, गोविंदपुरा, टीटी नगर नजूल इलाकों के अफसरों ने अब भी चुप्पी साध रखी है। जबकि, इन कार्यालयों में तमाम ऐसे लोगों के नाम सामने आ चुके हैं, जो लगातार अवैध कॉलोनी काटकर बिना सुविधा के लोगों को ठग रहे हैं।
*पांच साल पहले हुई थी सख्ती*
राजधानी में पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है कि प्रशासन ने अवैध कॉलोनी काटने वालों पर सख्ती दिखाई हो। करीब पांच साल पहले कोरोना के पूर्व तत्कालीन संभागायुक्त के निर्देश पर नगर निगम सीमा में अवैध कॉलोनियां काटने वालों पर 100 से अधिक एफआईआर कराई गई थीं, लेकिन इस पर एक्शन के नाम पर कोई काम अब तक नहीं किया गया। इसमें कई निगम प्रशासन के अफसरों की मिलीभगत भी सामने आने की शिकायतें हुई थीं।





