पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन!

563

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन!

होगी भगवान आदिनाथ की 61 इंच ऊंची प्रतिमा, भगवान पारसनाथ एवं सीमंधर स्वामी की 51-51 इंच ऊंची प्रतिमा स्थापित!

Ratlam : धर्मनगरी रतलाम में आगामी वर्ष 25 जनवरी में होने वाले श्री भगवान श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा हैं, कार्यालय का शुभारंभ त्रिपोलिया गेट पर समारोह पूर्वक हुआ। आगामी 10 जनवरी 25 से 15 जनवरी 25 तक “शौरीपुर नगरी”-ऋषभ धाम मंदिर सागोद में भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित होगा, राम मोहल्ला में भव्य तीन मंजिला जिन मंदिर बनाया जा रहा हैं, जिसमें भगवान आदिनाथ की 61 इंच ऊंची प्रतिमा एवं भगवान पारसनाथ एवं सीमंधर स्वामी की 51-51 इंच ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

उक्त तीन मंजिला भवन में जिन मंदिर के साथ ही सीमंधर देशना- स्वाध्याय भवन- श्रुत स्कंध एवं श्री आदिनाथ भगवान के दस भव आदि कई चीजों का निर्माण किया जा रहा हैं, राजस्थानी कलात्मक शैली से भवन का निर्माण तीव्र गति से चालू हैं।

संस्था अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा एवं सचिव जिनेन्द्र पाटनी ने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव में प्रदेश ही नहीं अपितु देश-विदेश से कई विद्वान एवं समाज जन रतलाम आएंगे, सकल दिगंबर जैन समाज रतलाम में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर समाज में उत्साह का माहौल हैं। त्रिपोलिया गेट रोड स्थित कलमोड़ा भवन में विधि-विधान के साथ कार्यालय का उद्घाटन समाज के प्रमुख हीरालाल पाटोदी, 60 घर की गोठ अध्यक्ष कमलेश पापरीवाल, अंकुर गोधा, बागड़िया समाज अध्यक्ष जयंतीलाल पानोट , छिंदवाड़ा से पधारे विद्वान पंडित विवेक जैन एवं समाजसेवी अमृत कटारिया के कर कमलों से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ प्रमोद पाटनी, मानमल गर्ग, चंद्रप्रकाश मोठीया, संजय गोधा, हुकुमचंद्र छाबड़ा, उपाध्यक्ष किर्ति बड़जात्या, कोषाध्यक्ष मुकेश मोठीया, राजेश विनायका , अजय दोशी, सुशील अजमेरा, गौरव अजमेरा, आभा अजमेरा तथा तत्व लहर महिला मंडल की अध्यक्षा दीपा चुड़ीवाला, मेघना बड़जात्या व अनेक सम्मानित समाजजन मौजूद थे।