छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट खबरों की खबर
छतरपुर: जिले में जनसुनवाई में भारी लापरवाही देखने को मिली है जहां यह एक मजाक बनकर रह गई है। यहां जिला पंचायत के एयर कंडीशन सभा कक्ष में सुनवाई में बैठे दर्जन भर अधिकारी/कर्मचारी मोबाईलों में मस्त रहे। जिनका मोबाईल चलाने के वीडियो सामने आये हैं।
बता दें कि शासन की मंशानुरूप हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर के जिला पंचायात सभा कक्ष में जनसुनवाई की जाती है जिसमें कलेक्टर से लेकर जिला स्तर के सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहते हैं और लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई करते हैं।
इस दौरान यहां जिले भर से दूरदराज से लोग अपनी फरियाद, परेशानी लेकर आते हैं। दरअसल उन्हने भरोसा होता है कि यहां हमारी सुनवाई होगी और समस्या का समाधान/निराकरण होगा।
●ड्यूटी के दौरान मनोरंजन में व्यस्त..
पर उलट इसके देखा जाए तो यहां एयर कंडीशन हाल में जनसुनवाई के दौरान बैठे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी लापरवाह नजर आ रहे हैं। यह लोगों की जनसमस्याओं से बे-खबर मोबाईल चलाने में व्यस्त हैं और मनोरंजन कर अपना समय व्यतीत करते नजर आ रहे हैं।
●यहां एक नहीं कई रहे मोबाईलों में मस्त..
यहां ड्यूटी के दौरान भी इनसे एक पल भी मोबाईल से दूरी भी बर्दाश्त नहीं होती इस दौरान यह मोबाईल पर यू-ट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, अन्य सोशल प्लेटफार्म चलाते समय पिक्चर देखते और अपना मनोरंजन करते नजर आते हैं।
इनके मोबाईल चलाने की वजह मनोरंजन और समय काटना हो सकता है पर यह सर्विस रूल और शासकीय सेवा के हिसाब से बिल्कुल गलत है। इस दौरान आज कलेक्टर तो मौजूद नहीं थे पर SDM सहित अन्य प्रशासनकी अधिकारी मौजूद थे जिनकी अनदेखी कर ये मोबाईल चलाते रहे। पर शायद कलेक्टर के रहने पर न चलाते।
हालांकि अब देखना यह होगा कि हमारी इस खबर के बाद आगामी जनसुनवाई में मोबाईल चलाने में प्रतिबंधित होता और आदतों में सुधार होता है या नहीं या यूं ही मोबाईल चलाते नजर आते हैं।
https://youtu.be/oUfOHWYKeXQ