पुरानी जेल परिसर बना छावनी, 500 से अधिक पुलिसकर्मी लगातार रहेंगे मुस्तैद 

अब CCTV कैमरों सहित पुलिस की निगरानी में 4 जून तक EVM रहेंगी कैद

446

पुरानी जेल परिसर बना छावनी, 500 से अधिक पुलिसकर्मी लगातार रहेंगे मुस्तैद 

भोपाल:लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल में मंगलवार को मतदान होने के बाद सभी 2097 पोलिंग बूथ से ईवीएम को लाकर जिला जेल स्थित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। यहां पर सात विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम रखी गई हैं, जिनकी 24 घंटे त्रि-स्तरीय सुरक्षा रहेगी। सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही केंद्रीय एजेंसियां भी तैनात की गई हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर 4 जून तक 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की लगातार ड्यूटी रहेगी। ये सभी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। सीसीटीवी के जरिए पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं, राजनीतिक दलों को ईवीएम की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चूक ना हो, इसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। दल के प्रतिनिधि और प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के बाहर स्क्रीन पर ईवीएम देख पाएंगे। इसके लिए जेल परिसर में ही स्क्रीन भी लगाई गई है। यहां पर एक जनरेटर भी व्यवस्था भी की जा रही है।

गौरतलब है कि मतदान के बाद मंगलवार-बुधवार की दरमियानी देर रात तक पुरानी जेल में ईवीएम जमा करवाने का सिलसिला चलता रहा।

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जेल पहुंचे अधिकारी

इधर, भोपाल की लोकसभा ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बुधवार सुबह आला अधिकारी पुरानी जेल में पहुंचे। जहां पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सीसीटीवी को चेक किया गया है। अब चार जून को चुनाव के नतीजों के लिए इन मशीनों को निकाला जाएगा।