राजधानी का इकलौता थाना जिसे मिला ISO Certificate,जनभागीदारी से हुआ थाना भवन का कायाकल्प

489

राजधानी का इकलौता थाना जिसे मिला ISO Certificate,जनभागीदारी से हुआ थाना भवन का कायाकल्प

भोपाल: नर्मदापुरम् रोड पर स्थित भोपाल पुलिस कमिश्नरेट का मिसरोद थाना इंटरनेशनल आॅगेर्नाइजेशन आॅफ स्टैंडराइजेशन (आईएसओ) सर्टिफिकेट हासिल करने वाला राजधानी का इकलौता पहला थाना बन गया है। इससे पूर्व इस थाना की पहचान टपकती छत, बारिश में घुटनों तक पानी भराने, जब्त गाड़ियों का अंबार और सीपेज की बदबू के कारण होती थी। लेकिन अब इस थाने का रंग-रूप बदल गया है। इसके लिए पुलिस विभाग ने जरूरत के हिसाब से राशि स्वीकृत की थी, वहीं जनभागीदारी के साथ थाना स्टॉप ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर दिन-रात मेहनत की और थाना को ISO Certificate की दौड़ में अव्वल आ गया। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने इसका शुभारंभ कर स्टॉफ को बधाई दी और जनता के काम प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए।

*ऐसे हुई शुरूआत*
करीब तीन महीने पहले इसकी शुरूआत तब हुई, जब आईएसओ टीम के एक सलाहकार योगेंद्र द्विवेदी की नजर थाने के सामने की खाली जगह पर पड़ी। यहां कभी जब्त वाहन बेतरतीब तरीके से रखे जाते थे। थाने में पता किया तो सामने आया कि सभी 107 वाहन नीलाम करवाए जा चुके हैं। ये देखकर योगेंद्र ने थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा को ISO Certificate की दौड़ में शामिल होने के लिए जरूरी पैमाने बताए और इस पर काम करने के बाद आज स्थिति बदल गई।

भोपाल में मेट्रो और आदर्श थाना भी
इससे पूर्व भोपाल शहर के हबीबगंज थाना को मेट्रो थाना और टीटी नगर थाना को आदर्श थाना का तम्गा मिल चुका है। अब मिसरोद थाना शहर का इकलौता थाना हो गया है  जिसे ISO Certificate मिला है।