
अ.भा. साहित्य परिषद मंदसौर की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न
सभी भाषाओं का ध्येय भारत के परम वैभव को पुनः स्थापित करना है- – साहित्य परिषद केंद्रीय संगठन मंत्री श्री मनोज
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मन्दसौर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद देश का एक मात्र ऐसा संगठन है जो ‘‘भारत की सभी भाषाओं के विकास की बात साहित्य की सभी विधाओं के लिये करता है’’ इसलिये सभी भाषाओं के साहित्य का संवर्धन कर उसका ध्येय भारत के परम वैभव को प्राप्त करना मानता है। यही बात इसे अन्य संगठनों से अलग रखती है।
मंदसौर इकाई का कार्य सराहनीय है फिर भी इकाई बालकों, युवाओं में साहित्य के प्रति रूचि जागृत करने के लिये कहानी, स्लोगन, नारे लेखन के लिये कार्यशालाओं का भी आयोजन करे। जिले की इकाईयों का संयोजन कर साहित्य के लेखकों के साथ पाठकों को भी साहित्य से जोड़े, अच्छे पाठक एवं अच्छा सुनने वालों के अनुसार साहित्य की विधाओं को विकसित करे।
उक्त विचार अखिल भारतीय साहित्य परिषद के केन्द्रीय संगठन मंत्री श्री मनोज द्वारा अ.भा. साहित्य परिषद मंदसौर इकाई की संगठनात्मक बैठक में व्यक्त किये।
बैठक में मालवा प्रांत अध्यक्ष श्री त्रिपुरारीलाल शर्मा, मंदसौर अध्यक्ष नरेन्द्र भावसार, जिला सचिव नंदकिशोर राठौर, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र त्रिवेदी ने भी श्री मनोज का स्वागत मोतियों की माला से किया।
इस दौरान श्री हरिश दवे, अजीजउल्लाखान, विजय अग्निहोत्री, श्रीमती अग्निहोत्री, दिलीप जोशी, प्रदीप शर्मा, युवराज, राजेन्द्र तिवारी, प्रकाश कल्याणी, नरेन्द्रसिंह राणावत आदि उपस्थित थे।
रामटेकरी पर संचालित डांगी परिवार के पुस्तकालय का भी आपने अवलोकन किया। आपके साथ प्रवास पर आई श्रीमती अर्चना शर्मा ने दिनांक 9, 10 व 22 जनवरी को रतलाम में आयोजित मालवा मीडिया फेस्टिवल की जानकारी प्रदान की तथा सभी साथियों को इस उत्सव में भाग लेने की अपील की। आपने मालवा मीडिया फेस्टिवल रतलाम का इवेंट पोस्टर भी लांच किया।
दोनों अतिथि नगर में आयोजित डायरेक्टर संजय भारती के फिल्म प्रीमियर में भी उपस्थित रहे इस मौके अर्चना शर्मा ने रतलाम में आयोजित मालवा मीडिया फेस्टीवल इवेन्ट की जानकारी सभी को प्रदान कर इवेंट में भाग लेने का अनुरोध किया।





