बिजली कम्पनी की मनमानी से आलीराजपुर जिले की जनता त्रस्त 

597

बिजली कम्पनी की मनमानी से आलीराजपुर जिले की जनता त्रस्त 

अनिल तंवर की विशेष रिपोर्ट 

आलीराजपुर: बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को लेकर अब जनता का आक्रोश नजर आने लगा है। विभाग के ही एक अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर भी अब आक्रोश फूट पड़ा है, और उनके कार्य करने के तरीके, उनकी भाषा शैली को लेकर भी अब लोग मुखर होकर बताने लगे हैं। वही सोशल मीडिया पर लोगों ने अधिकारी और उनके साथी कर्मचारियों पर आरोप भी लगाए हैं कि वे अवैध रूप से वसूली भी कर रहे हैं। लोड के नाम पर लोगों के चालान बनाकर उन्हें अलग से बुलवाकर पैसे ऐंठ रहे हैं |

युवा जागरुक नागरिक मंच के बैनर तले नगरवासी एवं बिजली उपभोक्ता स्थानीय बस स्टैंड पर जमा हुए। यहां उन्होंने बिजली विभाग की मनमानी, बिजली कटौती , बेतहाशा बिजली के बिल ओर उपयंत्री द्वारा उपभोक्ताओ से कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । उक्त धरना प्रदर्शन करीब 3 घंटे तक चला, धरने में लोग अपने-अपने बिजली के बिल लेकर आए हुए थे ओर वह बिजली विभाग को कोसते हुए नजर आए ।

धरना स्थल पर बैठे कई बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं तब से बिजली के बिल भारी भरकम आ रहे हैं, नगर में कई घरो मे स्मार्ट मीटर लगे हैं तो आधे घरों में पुराने मीटर ही लगे हुए हैं, यह जाँच का विषय हे। नगर मे बिजली की असमय अघोषित कटौती की जा रही है, जिससे नागरिक परेशान हो रहे हे, लोड बढ़ाने ओर केस बनाने के नाम पर अधिकारी तोड़/ सेटलमेंट कर मोटी रकम वसूल रहे हे एक उपभोक्ता ने बताया कि मेरे यहां पर इस माह करीब 25000 का बिल आया हुआ हे, जबकि मेरे घर पर इतनी बिजली की खपत ही नहीं है । वही एक उपभोक्ताओं ने बताया कि केस के नाम पर मुझ पर एक लाख से अधिक का नोटिस दिया गया हे ।

एक छोटे हेयर कटिंग सैलून को अधिक लोड होने के नाम पर उसे बिल के अलावा रू. 1,48,000 का चालान दे दिया | जिनके बिल बिल 2 से 3 हजार प्रतिमाह आते थे वे अब 12 से 15 हजार हो गए जबकि उनके द्वारा उपयोग के उपकरणों में कोई बदलाव नहीं है | इस तरह की सैकड़ों शिकायतें मय बिल के युवा जागरूक मंच को प्राप्त हुई है |

पूर्व में भी विभाग की कार्यप्रणाली, अघोषित विद्युत कटौती को लेकर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, तत्कालीन विधायक मुकेश पटेल और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने विद्युत मंडल का घेराव किया था, और गांधीगिरी की तरह से गुलाब के फूल भी भेंट किए थे।

IMG 20240623 WA0038

इस दौरान मंच ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार मंजुला चौहान को सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की । युवा जागरूक नागरिक मंच ने प्रशासन को चेतावनी देते हुवे कहा कि नगर की यदि उक्त सभी समस्याएं हल नहीं हुई तो एक सप्ताह के बाद 01 जुलाई को नगर बंद कर महा आंदोलन किया जाएंगा, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेंगी ।

युवा जागरूक मंच ने कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में विद्युत विभाग के भृष्ट अधिकारी को तत्काल हटाने, बिजली की समस्याओं को लेकर उपभोक्ता फोरम गठित करने, स्मार्ट मीटर की समस्या हल करने ओर अघोषित कटौती बंद करने की मांग की हे । इस अवसर पर युवा जागरुक मंच के सर्वश्री सोनू वर्मा, कृष्णकांत बेड़िया, अजहर चंदेरी, मनीष चौहान, ललित जेन, मनीष थेपड़िया सहित बड़ी संख्या मे आमजनता ओर बिजली उपभोक्तागण मौजूद थे ।

—- अनिल तंवर , आलीराजपुर