2 साल से खाली है डिप्टी स्पीकर का पद, कौन बनेगा डिप्टी स्पीकर, कांग्रेस और भाजपा में जंग तेज

1236

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का पद पिछले 2 साल से खाली पड़ा है। मध्य प्रदेश के संसदीय इतिहास में शायद यह पहली बार है जब इतने लंबे समय तक उपाध्यक्ष का पद खाली रहा हो।

इसी बीच 7 मार्च से प्रारंभ होने जा रहे मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के पहले विधानसभा उपाध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जंग छिड़ गई है। इसी संदर्भ में आज प्रदेश के गृहमंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब भी चुनाव होंगे बीजेपी से ही होगा डिप्टी स्पीकर।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पद ना देने की परंपरा कांग्रेस ने ही तोड़ी।