सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री संतोखी सपत्नीक करेंगे “श्री महाकाल महालोक” का अवलोकन

584

सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री संतोखी सपत्नीक करेंगे “श्री महाकाल महालोक” का अवलोकन

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दिनांक 8 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के विशिष्ठ अतिथि दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी आज शनिवार को भारत पहुंच गए है । श्री संतोखी 7 से 14 जनवरी तक भारत दौरे पर हैं। इस दौरान वे कई राज्यों का दौरा करेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जनवरी रविवार को वे सपत्नीक उज्जैन पहुंचकर प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन-पूजन कर “श्री महाकाल महालोक” का अवलोकन करेंगे, इस दौरान उनके साथ सूरीनाम के मंत्रीगण, भारत सरकार के मंत्रीगण, एवं राज्य सरकार के मंत्रीगण विशेष रूप से मोजूद रहेंगे । जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने चर्चा में बताया कि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी के उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन हेतू आगमन की सूचना प्राप्त हुई है । उनके साथ कई विशिष्ट जन भी रहेंगे, माननीय राष्ट्रपति के प्रोटोकाल के तहत महाकाल मंदिर में विशेष व्यवस्थाएं की गई है । उल्लेखनीय है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंच रहे राष्ट्राध्यक्षों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदि की सुरक्षा के लिए 15 बुलेटप्रूफ कारें इंदौर लाई गई हैं। शहर मेंं आने वाले अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों, राष्ट्राध्यक्षों, राजनयिकों और विशेष मेहमानों की सुरक्षा के लिए लगभग 10 हजार पुलिस जवानों के बल व सुरक्षा कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है।