राष्ट्रपति 13 जुलाई को ग्वालियर में,ब्ल्यू बुक के अनुसार रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की हुई बैठक

342

राष्ट्रपति 13 जुलाई को ग्वालियर में,ब्ल्यू बुक के अनुसार रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

ग्वालियर: राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु की प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा के दौरान ब्ल्यू बुक के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। साथ ही राष्ट्रपति महोदय के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस सिलसिले में जिला प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की शुक्रवार को ट्रिपल आईटीएम (अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट) के प्रबंधन के साथ अहम बैठक हुई। साथ ही राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल और उनके आगमन व प्रस्थान मार्ग का भी अधिकारियों ने जायजा लिया।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु 13 जुलाई को ट्रिपल आईटीएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगीं। साथ ही ट्रिपल आईटीएम परिसर में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होंगीं।
ट्रिपल आईटीएम में आयोजित हुई बैठक में पुलिस मुख्यालय भोपाल से आए उप महानिरीक्षक गुप्त वार्ता श्री सुनील पाण्डेय, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, ट्रिपल आईटीएम के निदेशक प्रो. श्रीनिवास सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेश मीणा ने जिला प्रशासन एवं पुलिस अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
उप पुलिस महानिरीक्षक श्री पाण्डेय ने बैठक में कहा कि ब्ल्यू बुक के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएँ। इसमें कोई ढ़िलाई न हो। कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय राष्ट्रपति महोदय के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से पालन करें ।