जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक में अध्यक्ष पुत्र ने की शिरकत

 मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां

913

जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक में अध्यक्ष पुत्र ने की शिरकत

*छतरपुर।* जिला पंचायत के चुनाव होने के बाद जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्षता विद्या अग्रिहोत्री ने की और जिला पंचायत के सभी सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे। पंद्रवें वित्त के माध्यम से कार्ययोजना बनाई गई।

जिला पंचायत में पंद्रवे वित्त की लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की राशि जिले के विकास कार्यों में खर्च की जाएगी। इसके लिए सभी सदस्यों के प्रस्ताव मंगाकर कार्ययोजना में शामिल किए गए हैं। पंरतु मजेदार बात ये है कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष विद्या अग्रिहोत्री के पुत्र जो कि जिला पंचायत के कोई सदस्य नहीं है, लेकिन वह भी जिला पंचायत की सभा में बैठे नजर आ रहे हैं। जबकि पंचायतत ग्रामीण विकास विभाग के स्पष्ट निर्देश हैं कि जिला पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदार, पति व पुत्र किसी भी शासकीय बैठक में शामिल नहीं किए होंगे। उसके बावजूदभी शासन के नियमों को ताक में रखकर अध्यक्ष के पुत्र के द्वारा सामान्य सभा की बैठक में शामिल होकर जिला पंचायत की सभी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आदेशों को खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। एक कांग्रेसी सदस्य ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिला कलेक्टर की नाक के नीचे शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि चुने हुए जनप्रतिनिधि यदि महिला है तो उनके पति और पुत्र उनके कार्यों में बाधा उत्पन्न न करें और उन्हें बकायदा काम करने दिया जाए। हालांकि इस बैठक के बाद जिला पंचायत के अध्यक्ष के पुत्र के द्वारा पत्रकारों से भी बैठक के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमर बहादुर सिंह भी मौजूद थे। इस संबंध में अन्य जिलों के कलेक्टरों के द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।