भोपाल में पुलिस अफसरों के मकानों की समस्या होगी खत्म,मुख्यमंत्री ने किया 144 फ्लैट का लोकार्पण

206

भोपाल में पुलिस अफसरों के मकानों की समस्या होगी खत्म,मुख्यमंत्री ने किया 144 फ्लैट का लोकार्पण

भोपाल: पुलिस मुख्यालय और भोपाल जिला पुलिस के अफसरों के मकानों की समस्या अब खत्म हो रही है। पीएचक्यू और जिला पुलिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एआईजी, सीएसपी, डीएसपी रेंक के अफसरों को आवंटित होने वाले 144 फ्लैट्स का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को लोकार्पण किया। इस मौके पर डीजीपी सुधीर सक्सेना, पुलिस हाउसिंग कारर्पोरशन के चेयनमेन एवं स्पेशल डीजी कैलाश मकवाना, पुलिस हाउसिंग कारर्पोरेशन के डायरेक्टर एवं एडीजी उपेंद्र जैन विशेष रूप से मौजूद रहे।

पुलिस मुख्यालय के बाजू में बनी बहुमंजिला इमारत में 144 फ्लैट्स हैं, जो एएसपी, डीएसपी रेंक के अफसरों को आवंटित किए जाएंगे। भोपाल में लंबे अरसे से पुलिस अफसरों के मकाना की कमी बनी हुई थी। जिस पर भाजपा सरकार ने इन अफसरों के लिए भी बहुमंजिला इमारत में थ्री बीएचके फ्लैट्स बनाने का तय किया था। इसके लिए यहां पर बना एसएएफ के अस्तबल को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया। करीब सात साल में यह बिल्डिंग बन कर तैयार हुई है।