MP में संभाग ,उप संभाग ,जिले,तहसील और विकास खंडों के पुनर्गठन की प्रक्रिया आरंभ- CM डॉ मोहन यादव 

417

MP में संभाग ,उप संभाग ,जिले,तहसील और विकास खंडों के पुनर्गठन की प्रक्रिया आरंभ- CM डॉ मोहन यादव 

Bhopal: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मार्च 2024 में प्रदेश की प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन का प्रस्ताव किया था। इस क्रम में प्रदेश के संभाग , उप संभाग , जिले, तहसील, विकास खंडों के पुनर्गठन की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। इस संबंध में आम जन व जनप्रतिनिधि अपने सुझाव, आवेदन और अभ्यावेदन के रूप में पुनर्गठन आयोग को प्रस्तुत कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह जानकारी मंत्री परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में दी।

सीएम ने कहा कि पुनर्गठन आयोग द्वारा,आवेदनों पर विचार के पश्चात अनुशंसाएं राज्य शासन को प्रस्तुत की जाएगी। नगरीय क्षेत्र की सीमाओं के प्रस्ताव भी आयोग को आवेदन तथा अभ्यावेदन के माध्यम से दिए जा सकेंगे। आयोग नवंबर माह से विभिन्न संभागों में अपने दौरे प्रारंभ करेगा। आवेदन अभ्यावेदन के लिए 4 से 6 माह तक का समय रहेगा। इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा, ताकि जन सुविधा की दृष्टि से लोग सरलता से सुझाव आयोग को पहुंचा सकें।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि रोजगार सृजन, राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में रोजगार के अधिक से अधिक अवसरों के सृजन के लिए 11 विभाग समन्वित रूप से प्रयास कर रहे हैं। उद्योग, एमएसएमई , कृषि -उद्यानिकी आदि विभागों के साथ तालमेल करते हुए अगले 4 साल में रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है ।

प्रदेश में जारी इंडस्ट्रियल कांक्लेव के परिणाम स्वरुप स्थापित हो रही औद्योगिक इकाइयों के लिए स्किल्ड लेबर उपलब्ध हो और प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिले इस उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग और लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया भी आरंभ की जा रही है। सभी विभागों की लगभग 1 लाख तक भर्तीयां हैं जिनकी प्रक्रिया अभियान के रूप में आरंभ की जा रही है।