पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश काप्रांतीय सम्मेलन एवं साधारण सभा का आयोजन मंदसौर में हुआ

58

पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश काप्रांतीय सम्मेलन एवं साधारण सभा का आयोजन मंदसौर में हुआ

प्रदेश भर से 1000 से अधिक पुलिस पेंशनर्स हुए शामिल

संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार को पुनः सर्वसम्मति से प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश का प्रांतीय सम्मेलन साधारण सभा का आयोजन मंदसौर के संजय गांधी उद्यान सभागृह में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में लालचंद भारती सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री यशपाल सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक प्रवक्ता भाजपा मध्य प्रदेश अतिथि के रूप में श्री सुभाष दुबे सेवानिवृत्ति डीएसपी श्री डी एस सोनेर सेवा निवृत्ति डीएसपी श्री ओपी श्रीवास्तव सेवानिवृत्ति डीएसपी श्री सोलंकी सेवानिवृत्ति डीएसपी श्री रशीद खानडीएसपी श्री मानसिंह परमार सेवानिवृत डीएसपी श्री एसपीएस चौहान कार्यवाहक प्रांतीय अध्यक्ष श्री छत्रपाल सिंह परिहार सेवानिवृत्ति डीएसपी अध्यक्षता पुलिस पेंशनर संघ के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्षएमपी सिंह परिहार द्वारा की गई।

WhatsApp Image 2025 12 25 at 17.49.45

कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का पगड़ी पहनकर शॉल फूलमालाओं तथा संगठन के दुपट्टे से संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार वह श्री एसपीएस चौहान कार्यवाहक प्रांतीय अध्यक्ष के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार नेसंगठन के बारे में विस्तार से बताया जाकर स्वागत भाषण दिया गया।

WhatsApp Image 2025 12 25 at 17.49.09 1

विशिष्ट अतिथि श्री यशपाल सिंह सिसोदिया के द्वारासार गर्वित ओजस्वी वक्तव्य दिए गए व पुलिस पेंशनर्स संगठन की सराहना की गई और इतने कम समय में संगठन के द्वारा मध्य प्रदेश में विस्तार और सामाजिक सरोकार के कार्यों में बढ़चर कर संगठन के द्वारा भागीदारी करने पर संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की गई।

अन्य वक्ताओं के द्वारा भी पुलिस पेंशनर संघ के क्रियाकलापों के संबंध में विस्तृत से अपने उद्बोधनमें बताया गया और संगठन की सराहना की गई।

WhatsApp Image 2025 12 25 at 17.49.10

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नीमच मंदसौर रतलाम उज्जैन देवास शाजापुर आगर इंदौर धार झाबुआ खरगोन बड़वानी बालाघाट सिवनी मंडला शहडोल निवाड़ी टीकमगढ़ दमोह पन्ना छतरपुर दतिया भिंड मुरैना शिवपुरी शिवपुर ग्वालियर गुना भोपाल राजगढ़ आदि जिलों के करीब 1000 पुलिस पेंशनर्स एकत्रित हुए कार्यक्रम के दौरान 96 वर्षीय बायो वृद्धपेंशनर श्री जाहर सिंह परिहार का शाल श्रीफल फूल मालाओं से विशेष सम्मान किया गया।

80 वर्ष के ऊपर आयु वाले पेंशनर्स का 75 वर्ष से ऊपर आयु वाले पेंशनर्स का और मध्य प्रदेश के 35 जिलों से आए जिला अध्यक्ष गण एवं संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 65 सदस्यों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।

WhatsApp Image 2025 12 25 at 17.49.10 1

कार्यक्रम के दौरान पेंशनर्स की लंबित मांगों को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नहीं मानी जाने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई साधारण सभा में पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष व कार्यकारिणी का अगले 3 साल के लिए चुनावी रूपरेखा रखी गई जिसमें सभी के द्वारा करतल ध्वनि से हाथ उठाकर अगले 3 साल के लिए श्री एमपी सिंह परिहार को प्रांतीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और सद्भाव आपसी समझ के बीच संपन्न हुआ कार्यक्रम के अंत में पिछले 1 साल में मध्य प्रदेश में दिवंगत हुए 19 पुलिस पेंशनर्स को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आभार कार्यवाहक अध्यक्ष श्री एसपीएस चौहान के द्वारा माना गया।