NCB की गोली से तस्करों की फोर व्हीलर का रेडियेटर फूटा, 2 आरोपी धराए!

डोडा चूरा भरी फोर व्हीलर का मंदसौर टीम कर रही थी पीछा!

729

 

NCB की गोली से तस्करों की फोर व्हीलर का रेडियेटर फूटा, 2 आरोपी धराए!

Ratlam : शहर से 18 किमी दूर ग्राम बिलपांक स्थित टोल टैक्स नाके के पास तस्करों की कार को आगे-पीछे से एनसीबी की टीम ने घेरा। तस्करों को आगे से घेरने वाली टीम ने फायरिंग की तो तस्करों की कार का रेडियेटर फुट गया। फायरिंग की आवाज सुनकर तस्कर कार से उतरकर भाग नहीं सके और पीछे वाले वाहन से उतरी एनसीबी की टीम ने 2 तस्करों को गिरफ्त में ले लिया।

टीम दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद मंदसौर गई और टीम के साथ का एक ड्रायवर तस्करों की कार भी अपने साथ मंदसौर लें गया। सूत्र बताते हैं कि कार में डोडा चूरा भरा हुआ था।

IMG 20240916 WA0021

बता दें कि रविवार रात को जब बिलपांक टोल नाके पर एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) टीम ने फायरिंग कर तस्करों की कार का रेडियेटर फोड़ा तो टोल नाके पर अफरातफरी मच गई थी। इस कार का पीछा एनसीबी टीम मंदसौर से ही कर रही थी।

बिलपांक टोल नाके पर जाकर एनसीबी टीम ने कार के आगे पीछे अपने वाहनों को लगाकर घेरा और रेडियेटर पर फायरिंग कर कार को रोका। फायरिंग में कोई भी घायल नहीं हुआ।

क्या कहते हैं अधिकारी।
बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान ने बताया कि एनसीबी की टीम ने तस्करों को पकड़ने के लिए फायरिंग की थी। यह तस्कर कौन थे, कहा के थे हमे जानकारी नहीं है टीम उन्हें अपने साथ मंदसौर लें गई है।

अय्युब खान थाना प्रभारी

बिलपांक!