
तेज रफ्तार का तांडव: बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, एक की मौत, तीन घायल
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मण्डलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरगांव में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जहां लापरवाह ड्राइविंग ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दीं।
सुलगाव फाटे के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे मिर्ची खरीद रहे लोगों को एक अनियंत्रित कार ने बेरहमी से रौंद दिया। चंद सेकंड में खुशहाल माहौल चीख-पुकार और खून से सनी सड़क में बदल गया।
इस दर्दनाक हादसे में धरगांव निवासी 55 वर्षीय हार्डवेयर व्यापारी मुन्ना कर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल मण्डलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे में पिता–पुत्री सहित तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सीधे सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद कार करीब 500 मीटर तक अनियंत्रित दौड़ती रही और अंततः एक नीम के पेड़ से जा टकराई।
पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें कार की रफ्तार और टक्कर की भयावह तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं।
मण्डलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर किरण वर्मा ने बताया कि मुन्ना कर्मा को गंभीर हालत में लाया गया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। अन्य घायलों का उपचार जारी है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार चालक की तलाश तेज कर दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। फिलहाल मण्डलेश्वर पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।





