असली ने नकली को पकड़कर सरेआम पीटा, नकली किन्नर बन कर रहे थे उगाही

1442

असली ने नकली को पकड़कर सरेआम पीटा, नकली किन्नर बन कर रहे थे उगाही

रीवा: किन्नर समुदाय इन दिनों नकली किन्नरों से परेशान है आए दिन किन्नर बनकर कुछ लोग लोगों के घरों में पैसा मांगने पहुंच जाते हैं और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। रीवा जिले के सामान थाना क्षेत्र में ऐसे ही नकली किन्नरों को पकड़कर असली किन्नरों ने जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
इन महिलाओं ने कुछ दिन पूर्व घर में घुसकर महिलाओं के जेवर छीन लिए थे। पुलिस ने नकली किन्नरों को अपनी अभिरक्षा में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि ये सभी महिलाएं उत्तरप्रदेश के गाजीपुर की रहने वाली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश से महिलाओं की एक गैंग ने नकली किन्नर बनकर रीवा में डेरा डाल रखा था और लोगों के घरों में पैसे मांगने जाया करती थी। सामान थाना क्षेत्र अंतर्गत आरटीओ कार्यालय के समीप बुधवार की दोपहर चार किन्नर एक घर में गए और महिलाओं से पैसों की मांग करने लगे। महिलाओं को देखकर नकली किन्नरों ने उनका जेवर छीनना शुरु कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने हल्ला कर दिया। शोर शराबा सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और आसपास मौजूद असली किन्नरों को इसकी सूचना दे दी जिसके बाद असली किन्नर मौके पर पहुंचे और नकली किन्नरों की जमकर पिटाई शुरु कर दी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

मामले में किन्नर समाज का कहना था कि नकली किन्नरों के कारण हमारी बदनामी हो रही है, तो वहीं जानकारी लगने के बाद सामान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नकली किन्नरों के भेष में मौजूद चारों महिलाओं को थाने ले आई। महिलाएं यूपी के गाजीपुर की है।

9 अक्टूबर को सामान थाना क्षेत्र के जिऊला में नकली किन्नर बनकर कई घरों में घुसकर महिलाओं के जेवर छीन लिए थे। उस घटना में इन्हीं महिलाओं का हाथ था जिसके बारे में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, विकास कपिस (समान थाना प्रभारी)-