
आंचलिक पत्रकार संघ के उज्जैन संभाग महासचिव और जिला महासचिव सहित प्रदेश प्रतिनिधि और पदाधिकारियों की घोषणा!
धर्म नगरी उज्जैन में होगा प्रदेश के पत्रकारों का समागम, सिंहस्थ संबंधित विकास कार्यों को लेकर मीडिया समीक्षा भी होगी!
Ujjain : प्रदेश के सबसे सक्रिय और अंचलों तक विस्तारित मध्य प्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ के उज्जैन संभाग क्षेत्र से प्रदेश में प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों सहित उज्जैन संभाग महासचिव एवं उज्जैन जिला महासचिव सहित अन्य पदाधिकारियों की घोषणा प्रांतीय अध्यक्ष रमेश टाक द्वारा प्रदेश प्रवक्ता एवं उज्जैन संभाग अध्यक्ष रामचंद्र गिरी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गौड़ की अनुशंसा पर करते हुए नवीन पदाधिकारियों में दैनिक जनटाइम्स के प्रधान संपादक और राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार भारत सिंह चौधरी को उज्जैन संभाग महासचिव नियुक्त किया गया।

इसी प्रकार उज्जैन जिला महासचिव पद पर जनसंचार क्रांति सूरज मेहता न्यूज चैनल के पत्रकार राहुल राठौर को नियुक्त किया गया हैं वहीं उज्जैन संभाग में उपाध्यक्ष पद पर 40 वर्ष की पत्रकारिता अनुभव रखने वाले राजेश करें तथा दैनिक अवंतिका एक्सप्रेस के प्रधान संपादक सुमेर सिंह सोलंकी को नियुक्त किया गया।

वही संभाग सचिव के पद पर दैनिक एक्सप्रेस न्यूज के पत्रकार मनोज मेहता तथा समय जगत के पत्रकार रुपेश तिवारी मनोनीत किए गए। उज्जैन जिला कोषाध्यक्ष पद पर साप्ताहिक मालवा टाइम्स के प्रधान संपादक लक्ष्मी नारायण गोड तथा जिला उपाध्यक्ष पद पर डिजिटल न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार मनोज भटनागर को नियुक्त किया गया।

वहीं उज्जैन संभाग और जिले से प्रदेश कार्य समिति सदस्य के रूप में दैनिक मालवा हेराल्ड के प्रधान संपादक खालिक मंसूरी, दैनिक भास्कर, दैनिक अक्षर विश्व, दैनिक अग्निपथ, दैनिक अवंतिका सहित अन्य समाचार पत्रों में सेवाएं देने वाले मालवा न्यूज के प्रधान संपादक हेमंत सेन और साप्ताहिक शब्द सृजन के प्रधान संपादक और वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र मोहन अग्रवाल को नियुक्त किया गया।

आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश प्रवक्ता और उज्जैन संभाग अध्यक्ष रामचंद्र गिरी ने बताया कि शीघ्र ही उज्जैन में प्रदेश के पत्रकारों का समागम होगा जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आमंत्रित किया जा रहा हैं, वहीं सिंहस्थ कार्य को लेकर मीडिया मंथन भी होगा!






