बामनिया-रानीसिंग-रतलाम सडक का नया मार्ग बनने की आस में क्षेत्रीय रहवासियों की पेंचवर्क की दरकार!

फिर भी राह आसान नहीं, मुसीबतें कम नहीं!

200

बामनिया-रानीसिंग-रतलाम सडक का नया मार्ग बनने की आस में क्षेत्रीय रहवासियों की पेंचवर्क की दरकार!

राजेश सोनी की रिपोर्ट!

Jhabua : लम्बे समय से परेशानी झेल रहें रहवासियों को आने वाले कुछ वर्षों में 10 मीटर की नई सडक रतलाम, फूलमाल मार्ग में मिलने की उम्मीद है, इसके लिए थांदला-खवासा मार्ग पर आरंभ कर दिया गया है, किन्तु फिलहाल बामनिया से करवड- घुघरी- रानीसिंग- रतलाम मार्ग की स्थिति जर्जर होती जा रही है, रानीसिंग से लालगुवाडी-कनेरी तक की भी स्थिति अत्यंत खस्ताहाल हैं। जिसमें विभाग द्वारा पेंचवर्क को विभाग द्वारा टाला जा रहा हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग हैं कि जब तक नई सडक ना बने इस जर्जर मार्ग को पेंचवर्क कर राहत दी जाए।

IMG 20260106 WA0107

बामनिया से करवड -घुघरी होते हुए रानीसिंग सहित रतलाम पहुंच मार्ग लम्बे समय से खस्ताहाल हो गया हैं। इसी तरह रानीसिंग से रतलाम के अन्य सडक मार्ग की भी हालत खराब है। जिसमें रानीसिंग से लालगुवाडी के बाद कनेरी तक का 9 किमी तक हिस्सा अत्यन्त जर्जर हो गया हैं जो अनचाही दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है ऐसे ही जर्जर मार्ग से दुपहिया, चारपहिया एवं बडे वाहन भी येन-केन आवाजाही कर रहें हैं।रानीसिंग-लालगुवाडी-कनेरी मार्ग दो विभागों के अधीन होने से इस जर्जर मार्ग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बामनिया- करवड, करवड- घुघरी एवं घुघरी- रानीसिंग मार्ग भी टू-लेन बनने के बाद कुछ समय तक ही राहगीरों को बेहतर सडक सुविधा दे पाया किन्तु जल्द ही इस मार्ग पर लोगों को तकलीफें उठाने पर मजबूर होना पडा जो अभी तक जारी हैं। इस मार्ग पर विभाग द्वारा कराए गए पेंचवर्क भी नाकाम साबित हुए।

IMG 20260106 WA0106

निजी वाहनों के अलावा 30 बसों में 2 हजार से अधिक यात्री करते है यात्रा!

दोपहिया एवं निजी चार-पहिया वाहनों से सफर करने वाले सैकडों वाहन चालकों के अलावा रतलाम से बामनिया- पेटलावद- झाबुआ तक इस मार्ग पर रोजाना सुबह से लेकर शाम तक 30 से अधिक बसें चलती हैं। जिसमें करीब 2 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। लेकिन इन यात्रियों को मार्ग की जर्जर एवं दयनीय हालत के चलते रोजाना परेशानी उठाकर जाना पड़ता है। विभाग के अधिकारियों का उदासीन रवैया यात्रियों और आम राहगीरों के लिए फजीहत बन रहा है। बस मालिकों को इन जर्जर रास्तों के कारण अपने वाहनों में बार-बार रिपेयरिंग और अनावश्यक खर्च उठाना पड़ते हैं। फूलमाल रतलाम सड़क मार्ग का नवीन निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। जल्द कार्य की प्रगति को लेकर रतलाम रोड पर मुंदड़ी ग्राम में प्लांट आरंभ किया गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी!

इस मार्ग की समस्या का निराकरण शीध्र किया जाएगा।

रामगोपाल हटीला

AGM एमपीआरडीसी धार