वो सड़क हादसा जिसमें हुई एक खिलाड़ी की मौत, जो बचा वो बना दुनिया का सबसे उम्दा ऑलराउंडर
लन्दन : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत अब ख़तरे से बाहर हैं और यह ना केवल उनके जान पहचान, परिवार वालों बल्कि पूरी भारतीय क्रिकेट के लिए राहत की बात है.
किसी क्रिकेटर के लिए ऐसा हादसा कितना कुछ बदल सकता है, इसे समझना हो तो 63 साल पहले हुए एक कार हादसे के बारे में जाने .
ये एक ऐसा कार हादसा था, जिसने उस दौर के एक उभरते हुए ऑलराउंडर को हमेशा के लिए लील लिया. लेकिन उस कार को चला रहा और साथी क्रिकेटर की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार मानता रहा, क्रिकेटर, खेल की दुनिया में ऐसा रमा की दुनिया का सबसे बड़ा ऑलराउंडर बन गया.
6 सितं उस हादसे के वक्त वेस्टइंडीज़ के तीन क्रिकेटर कार में सवार थे. तय प्रोग्राम के मुताबिक चार क्रिकेटरों को होना था, लेकिन चौथा तय समय पर नहीं पहुंचा.
ये तीन क्रिकेटर थे- कोली स्मिथ, टॉम ड्यूडनी और वो क्रिकेटर जो कार चला रहा था और बाद में क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा ऑलराउंडर बना.
कोली स्मिथ इस हादसे से पहले वेस्टइंडीज़ की ओर से 26 टेस्ट मैच खेल चुके थे. इन 26 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1331 रन बनाए थे और बतौर स्पिन गेंदबाज़ 48 विकेट भी झटके थे.
बर, 1959 को रेडक्लिप से लंदन की ओर से आने वाली सड़क पर स्टाफोर्डशायर के पास ये हादसा हुआ था. उस कार में उस वक्त तीन इंटरनेशनल क्रिकेटर सवार थे, एक की मौत हो गई, दूसरा फिर कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखा लेकिन तीसरे ने वो सब कारनामे कर दिखाए, जिन्हें दोहराना आज भी किसी खिलाड़ी के लिए सपने से कम नहीं है.
कोली स्मिथ इस हादसे से पहले वेस्टइंडीज़ की ओर से 26 टेस्ट मैच खेल चुके थे. इन 26 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1331 रन बनाए थे और बतौर स्पिन गेंदबाज़ 48 विकेट भी झटके थे.
इन आंकड़ों से वे कैसे क्रिकेटर थे, इसका अंदाज़ा नहीं होता. ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत टीम के सामने डेब्यू करते हुए उन्होंने शतक जमाया था. करियर का दूसरा और तीसरा शतक उन्होंने इंग्लैंड की सीम गेंदबाज़ी की मदद करने वाली पिच पर जमाया था. इन पारियों में उनके बल्ले से 161 और 168 रन निकले थे.
सोबर्स ने अपनी आत्मकथा में उनके बारे में लिखा है, “वह एक बेहतरीन ऑफ़ स्पिनर के तौर पर भी उभर रहे थे. मैं यह गंभीरता से कहता हूं कि उनमें टॉप क्लास ऑलराउंडर बनने की क्षमता थी, शायद दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर.”
कार में सवार दूसरे क्रिकेटर थे टॉम ड्यूडनी. दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ड्यूडनी वेस्टइंडीज़ की ओर से नौ टेस्ट मैचों में 21 विकेट चटका चुके थे. जो चौथा क्रिकेटर समय पर नहीं पहुंचा, उसका नाम था रॉय गिलक्रिस्ट. गिलक्रिस्ट वेस्टइंडीज़ के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ थे और उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 57 विकेट लिए थे.
वो कौन था.
तीसरे क्रिकेटर का नाम था गैरी सोबर्स.
क्रिकेट के दुनिया महानतम ऑलराउंडरों में एक गैरी सोबर्स. जो हादसे के वक्त तक वेस्टइंडीज़ की ओर से क्रिकेट के मैदान में कमाल दिखा चुके थे. वे टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारियों में एक नाबाद 365 रन की पारी खेल चुके थे. 27 टेस्ट मैचों में वे छह शतकों की मदद से दो हज़ार से ज़्यादा रन बना चुके थे.
सोबर्स 87 साल के हो चुके हैं और क्रिकेट के तमाम आयोजनों में दिखते रहे हैं जबकि टॉम ड्यूडनी भी 89 साल की उम्र में जीवित हैं.
दूसरी ओर जब कोली स्मिथ का शव जब जमैका पहुंचा तो विजडन और ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक उनके अंतिम संस्कार में 60 हज़ार लोग जमा हो गए थे. यह दर्शाता है कि कोली की क्षमता को लेकर कितना भरोसा था.
उनको लेकर जमैका के पत्रकार कैन चैपलिन ने ‘द हैप्पी वारियर’ नाम से किताब भी लिखी. जमैका के पेन मेरी कब्रगाह में जहां कोली को दफ़नाया गया वहां लिखा गया, “कीन क्रिकेटर, अनसेल्फिश फ्रेंड, वर्थी हीरो, लॉयल डिस्पिल एंड हैप्पी वारियर.” उनकी याद में कोली के घरेलू इलाके में एक सड़क का नाम रखा गया – कोली स्मिथ रोड.