शराब दुकान पर लुट करने आएं लुटेरों ने सेल्समैन को मारी गोली, दोनों आरोपी धराएं

978

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

रतलाम: शहर से पचास किलोमीटर दूर ग्राम बाजना में शनिवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवकों ने
एक शराब की दुकान पर रुपयों की मांग की नहीं देने पर युवकों ने सेल्समैन को पिस्टल दिखाकर धमकाया सैल्समैन के विरोध करने पर युवकों ने उसकी जांध पर गोली मारकर मौके से भाग गए।

*क्या था मामला*

राजस्थान के 2 बदमाशों ने लूट के इरादे से एक शराब की दुकान में घुसकर दुकान के सेल्समैन को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली सेल्समैन के जांघ में लगी जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पिछाकर गिरफ्तार कर लिया है।

*क्या कहते हैं एसपी*

एसपी गौरव तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर को बाजना की शराब दुकान के सेल्समैन दीपक जायसवाल को दो बदमाशों ने दुकान के अंदर गोली मारकर घायल कर दिया। दोनों आरोपी दोपहर को दुकान में आए और पिस्टल एवं एयरगन दिखाकर लूट के इरादे से रुपए मांगे। मौजूद सेल्समैन दीपक ने जब प्रतिरोध किया तो डराने के लिए बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों की पहचान बांसवाड़ा के दानपुर निवासी सुनील और चिराग के रूप में हुई है।आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और एयर गन भी जब्त हुई है। दोनों के पास से कुछ रुपए भी बरामद हुए हैं। मामले में पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।साथ ही घायल सेल्समैन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।